Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 2, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी
विने
लुधियाना – विधान सभा हलका साउथ के डाबा इलाके में 4 साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने सख्त नोटिस लिया है। विधायक छीना ने साफ किया कि आरोपियों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस मामले में शामिल दरिंदों पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए ।
इस मौके पर उनके साथ एसीपी संदीप वढेरा, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट पूनमप्रीत कौर और पुलिस पार्टी भी मौजूद थी। विधायक छीना की पहल पर प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी। विधायक छीना ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वे चट्टान की तरह उनके साथ खड़े हैं।विधायक छीना ने इस जघन्य घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से परिवार को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले हमारे समाज के लिए कलंक हैं और उनका एकमात्र ठिकाना जेल है। विधायक छीना ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधियों को किसी भी प्रकार की दया की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करेंगे और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण लुधियाना के माध्यम से फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाएगा  तो आरोपियों को उचित सजा दी जाएगी। आख़िरकार प्रशासन और विधायक छीना के आश्वासन के बाद परिवार ने लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया ।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,share and subscribe our News Portal https://charhatpunjabdi.com/wp-login.php
163750cookie-check4 साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में विधायक छीना ने कड़ा संज्ञान लिया और पुलिस विभाग को निर्देश दिए
error: Content is protected !!