चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (विने) : पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिले फ़तवे के बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 18 वर्ष से ऊपर महिलाओं को ₹1000 देने का फार्म भरने के लिए कहा जा रहा है । यह मैसेज सरासर झूठा है लुधियाना के हल्का दक्षिणी से आप विधायिका राजिंदर कौर ने जो जानकारी दी है ।उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से अभी तक ऐसा कोई फार्म जारी नहीं किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसे धोखे बाजो से बचने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जितनी भी पंजाब की जनता के साथ गारंटी की थी उन्हें हर हाल में पंजाब सरकार लागू करेगी। इन योजनाओं को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से जनता को पूरी जानकारी पहले दी जाएगी।पंजाब सरकार गारंटी से संबंधित सभी फार्म भी जारी करेगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे इस तरह के मैसेज से लोग सचेत रहें।
वही विधायिका राजिंदर कौर ने बताया इस समय कुछ लोग सीनियर सिटीजन पेंशन के नाम पर भी फार्म भरवाने का काम कर रहे हैं। पंजाब सरकार की तरफ से अभी तक इस तरह का कोई फार्म जारी नहीं किया गया है।आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल की तरफ से की गई गारंटी को लागू करने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है। सभी योजनाओं को लेकर पंजाब सरकार पूरी जानकारी के साथ फॉर्म जारी करेगी। फिलहाल लोग सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे हैं भ्रामक प्रचार से दूर रहें।
1112120cookie-checkसोशल मीडिया पर महिलाओं को 1000 रुपए देने वाला मैसेज झूठ, 100% लागू होगी केजरीवाल की गारंटी: रजिंदर कौर छीना