March 29, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना,(सत पाल सोनी ): शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 10 मार्च को निकलने वाली  विशाल शोभायात्रा को लेकर एक विशाल मीटिंग का आयोजन  शिव शक्ति मंदिर  सिंडिकेट बिल्डिंग वृंदावन रोड में एम एस चौहान,हरीश सग्गड़,राजन बांसल,गोल्डी खुराना की अध्यक्षता में आयोजित की गई।मीटिंग की शुरुआत शिवरात्री महोत्सव कमेटी के प्रधान सुनील मेहरा ने हरहर महादेव के जयघोष के साथ की। मीटिंग में महिला संकीर्तन मंडल की सरोज वर्मा,रोजी मक्कड़, नीलम धवन द्वारा भोले बाबा का गुणगान मधुर भजनों द्वारा किया गया।

 चेयरमैन चरणजीत भार्गव ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि देवों के देव महादेव की विशाल शोभा यात्रा 10 मार्च को कमेटी की ओर से बड़ी धूमधाम से निकाली जा रही है जो गऊघाट मंदिर से आरंभ होकर दरेसी के राम लीला मैदान से होते हुए निकाली  जाएगी। उन्होंने कहा कि करोना महामारी के बीच सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही यह शोभायात्रा निकाली जाएगी।

प्रधान सुनील मेहरा ने  कहा कि इस बार हरिद्वार के महाकुंभ पर महानगर में 34 वी विशाल शोभा यात्रा निकाली जा रही है।शोभायात्रा की अध्यक्षता दर्शन लाल बवेजा (चेयरमैन मंडी बोर्ड पंजाब) द्वारा की जाएगी शोभा यात्रा में मुख्य तिथि राष्ट्रीय महासचिव भाजपा तरुण चूघ होंगे।उन्होंने कहा जिस प्रकार भगवान भोलेनाथ ने समुद्र मंथन के दौरान विष पीकर जगत की रक्षा की थी, उसी प्रकार वह करोना महामारी का विनाश कर विश्व का कल्याण करेंगे। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों में शोभा यात्रा को लेकर विशेष उत्साह है। इस बार भोले बाबा की शोभायात्रा देखने योग्य होगी जिसमे भोले बाबा का सोने चांदी का रथ देखने योग्य होगा। भोले बाबा के रथ के साथ गणपति महाराज जी का रथ, बाबा संत राम जिंदल जी की अगुवाई में बाला जी का रथ भी शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र होगा।उन्होंने कहा कि शिवरात्री महोत्सव कमेटी शिव शक्ति मंदिर के सहयोग से भगवान भोलेनाथ की बहुत ही सुंदर पालकी बनाई जा रही है जो कि भगवान भोलेनाथ के रथ के आगे चलेगी जिसमे शिव पुराण ग्रंथ को विराजमान करवाया जाएगा।

शिवसेना नेता राजीव टंडन ने कहा की हजारों की संख्या में शिवसैनिक भगवान भोले बाबा का गुणगान करते हुए रथ के आगे आगे चलेंगे। महेश दत्त शर्मा ने कहा महेंद्र शर्मा का की रथयात्रा में भारतीय जनता पार्टी की पूरी टीम और टीम द्वारा भगवान भोलेनाथ के भक्तों का स्वागत घंटाघर चौक में किया जाएग।अश्वनी महाजन प्रवीण शर्मा ने कहा कि केसरिया पगड़ी पहने युवा वर्ग भगवान भोलेनाथ के रथ को नंगे पांव खींचेंगे। हरमिंदर ठाकुर पवन मल्होत्रा ने कहा कि रथयात्रा को देखकर शोभायात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाएगा ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा हो। मीटिंग में महेश दत्त शर्मा, हरमिंदर सिंह टक्कर, प्रिंस शर्मा, राजीव टंडन,राजीव वर्मा, प्रेम जैन ,धर्मेंद्र सिंह पटेल सतीश महाजन अरविंद वालिया अजय मिश्रा रोहित जोशी  अमित गुप्ता, वंश गुप्ता ,अंकुश गुप्ता, वेद भंडारी, पवन मल्होत्रा, रिंकू जस्सल,अश्वनी महाजन,राजन बांसल, अमरजोत सिंह, राजीव  वर्मा,राजेश भारत,सुमन वर्मा, जसवंत सिंह विरदी, देवेंद्र कुमारपवन लहर, राजेश कुमार, डिप्टी कपूर,नीलम धवन,राजेश धवन,प्रवीण शर्मा, संजीव पंडित, सुनील मक्कड़, किशोर, राजन हंस, जीवन मेहरा, जय राम मिश्रा, अशीष कंसल, उमेश सोनीचंद्र मोहन विज, राजन सूद,राकेश सिंघानिया, अमित शर्मा, रमेश कपूर, चंद्रमोहन हांडा, अशोक कुमार गुप्ता, एडवोकेट मनीष अनेजा, चन्द्र मोहन डावर,रवि बाहरी, गुरपाल सिंह राजा,विजय कालरा,हर्ष थापर,नितिन थापर,दविन्द्र कुमार,राजेश भनोट,अवतार कृष्ण तारी,सम्राट आदि ने भाग लिया।

63190cookie-checkहरिद्वार महाकुंभ पर निकाली जाएगी 34 वी विशाल शोभा यात्रा-सुनील मेहरा
error: Content is protected !!