December 22, 2024

Loading

 

चढ़त पंजाब दी । 
जालंधर ( विशाल शर्मा ) : संगीत आज के युग में हर किसी के लिए रिलैक्सेशन का माध्यम है देश हो या विदेश हर कोई अपने दिमाग को रिलेक्स करने के लिए गीतों का सहारा लेता है।  इन सब का क्रेडिट उन प्रसिद्ध संगीतकारों को जाता है जो लोगों की खुशी के लिए अपने गीत के माध्यम से लोगों के दिलों को छूते है।  ऐसे ही एक प्रसिद्ध पंजाबी गायक है मीत सिंह जी हां वो ही मीत सिंह जो हंजू,जिद्दी, जट्ट नू जचदी जैसे के गीत गाकर पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में धूममचा चुके है
भारत में अपने गीतो का करेंगे खुल के प्रचार : मीत सिंह
फिलहाल अभी वो कनाडा में है विशाल केसरी से फोन पर बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि वह बहुत जल्द जालंधर आ रहे हैं और विशाल केसरी की टीम से उनके ऑफिस विशेष मुलाकात करेंगे और अपने अगले आने वाले गानों के बारे मे बातचीत करेंगे। 
115710cookie-checkभारत में अपने गीतो का करेंगे खुल के प्रचार : मीत सिंह
error: Content is protected !!