सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना – सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल बस्ती जोधेवाल के उत्कृष्ट प्राचार्य राजेश कुमार शिक्षा विभाग में 38 वर्ष की अपनी शानदार सेवाएं प्रदान करने के बाद सेवानिवृत हो गए हैं। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य को शानदार एवं भावभीनी विदाई दी गई और उनके भावी जीवन के लिए उनको शुभकामनाएं दी गईं।
इस विद्यालय में अपने 13 साल के कार्यकाल में उन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पित भावना से अपनी जिम्मेदारी निभाई।अपने अथक प्रयासों, उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन द्वारा विद्यालय को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया।
विद्यालय उनके सराहनीय कार्यों को कभी नहीं भुला सकता। इस अवसर पर नरेश कुमार (प्राचार्य, स्कूल सेखेवाल), जसविंदर सिंह (प्राचार्य, स्कूल इंद्रापुरी), यशपाल सिंह (लेक्चरर इंग्लिश), समस्त अध्यापक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
# Contact us for News and advertisement contact us on 980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
1508000cookie-checkप्राचार्य राजेश कुमार को दी गई शानदार एवं भावभीनी विदाई