Categories Development ProjectsHindi NewsINAUGRATION NEWS

सांसद मनीष तिवारी ने 2.36 करोड रुपए की लागत वाले सडकीय ढांचे के प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा

चढ़त पंजाब दी :
बंगा, 25 नवंबर,(ब्यूरो) : जिले के सडकीय ढांचे को मजबूत करने हेतु श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने वीरवार को 2.36 करोड रुपए की लागत से मंढली से कुलथम तक 4.71 किलोमीटर के हिस्से को चौड़ा व मजबूत करने के कार्य का नींव पत्थर रखा।
उनके साथ पंजाबलार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन सतवीर सिंह पल्ली झिक्की, पूर्व विधायक मोहन लाल मौजूद थे। सांसद ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत सड़क को मौजूदा 10 फीट चौड़ाई से 18 फीट चौड़ा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह स्थानीय लोगों की लंबे समय से लटकती आ रही मांग थी और इस प्रोजेक्ट से लोगों के आने जाने में आसानी को यकीनी बनाया जाएगा।उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि लोगों की सुविधा हेतु इस प्रोजेक्ट को जल्द मुकम्मल करना यकीनी बनाया जाए।
सांसद ने केंद्र सरकार से इस अवसर पर यह भी मांग की कि आगामी शीत सत्र में कानून बनाकर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को यकीनी बनाने हेतु किसानों की मांग पूरी की जाए।इस अवसर पर साईं उमरे शाह, कमलजीत बंगा, द्रवजीत सिंह पुनिया, जसवीर राय, हरप्रीत कैंथ, राजेन्द्र शर्मा, नीलम शर्मा, सरपंच मीरा, सतपाल नंबरदार, जसवीर नंबरदार आदि मौजूद थे।
92540cookie-checkसांसद मनीष तिवारी ने 2.36 करोड रुपए की लागत वाले सडकीय ढांचे के प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा

About the author

DISCLAIMER: Charhat Punjab di: Editor does not takes responsibility for any news/video/article published, only Reporter/Writer will be responsible for his/her news or article. Any dispute if arrises shall be settled at Ludhiana jurisdiction only. Sat Pal Soni (Editor)