December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, 1 फरवरी ,(सत पाल सोनी ):   भाजपा लुधियाना के अध्यक्ष श्री पुष्पेंदर सिंगल की अध्यक्ष्ता में भाजपा जिला चुनाव कार्यलय बसंत रोड में केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेत्री मीनाक्षी लेखी ने  की मौजूदगी में पूर्वी हल्के से कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान पतंजलि शर्मा,संजय कुमार,कुंवार रंजन सिंह,नीतू सिंह जो की हल्का साऊथ से पंजाब फ्रंट पार्टी की तरफ से 2017 में  विधान सभा चुनाव लड़ चुके है।
प्रेम कुमार लल्लू हल्का केंद्रीय से जो आज़ाद उम्मीदवार के तौर से चुनाव मैदान में थे जो अब भाजपा में शामिल हो गए है इस सभी नेताओं ने कहा की वो भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी जी की लोक हितेषी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा को चुना ।
इस मौके पर भाजपा के महामंत्री कांतेन्दु शर्मा,जिला उपाध्यक्ष सुनील मौदगिल,मीडिया सचिव डा.सतीश कुमार,कैशियर बॉबी जिंदल,पार्षद यशपाल चौधरी,भाजपा के सीनियर नेता अशोक लूम्बा,विनोद कालिया,अरुणेश मिश्रा ,प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,आईटी व सोशल मीडिया के जिला सह सयोंजक हर्ष सरीन,नितिन बत्रा,रमेश मिश्रा आदि मौजूद थे।

 

103590cookie-checkकुंवार रंजन सिंह व नीतू सिंह हुए भाजपा के 
error: Content is protected !!