Categories ExposeHindi NewsSCAM NEWS

एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्मार्ट सिटी के नाम पर हुए घोटाले व विकास कार्यों की खोली पोल

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 1फरवरी,(सत पाल सोनी ):  पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू की ओर से किप्स मार्किट सराभा नगर में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस सरकार की ओर से पिछले 5 वर्ष मे करवाए गए विकास कार्यों पर तंज कसा।  एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कांग्रेस के मंत्री भारत भूषण आशू विकास के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं जबकि हकीकत में शहर का विकास हुआ ही नहीं।

एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि लुधियाना में सबसे बड़ी समस्या जाम की समस्या है केंद्र की मोदी सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फिरोज गांधी मार्केट में मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए 85 करोड़19लाख के फंड मुहैया करवाए थे। 5साल बीतने के बाद भी अभी तक वहां पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण शुरू नहीं हुआ। इसी तरह सराभा  नगर किप्स मार्केट में  भी अंडरग्राउंड मल्टीस्टोरी पार्किंग के लिए केंद्र सरकार की ओर से 38करोड़ 63लाख का प्रोजेक्ट दिया गया। परंतु वहां मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने बजाए सिर्फ टाइल्स लगाने का कार्य हुआ।वही मल्हार रोड पर 150फुट का रोड केवल 50फुट का रह गया। विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से फंड तो आए परंतु इन व्यक्तियों ने स्मार्ट सिटी के तहत उन फंडों का सही इस्तेमाल नहीं किया जिसका खामियाजा आम जनता को आज भुगतना पड़ रहा है। अगर फंडों का सही इस्तेमाल होता आज शहर की यह दुर्दशा ना होती एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि शहर का विकास तो नहीं हुआ।पर इन लोगों का विकास अवश्य हुआ है।
वही कांग्रेस के  मंत्री भारत भूषण आशू आज भी शहर में पिछले 5 वर्ष के आपने कार्यकाल में हुए डिवॉल्वमेंट के खोखले दावे कर  लोगो को गुमराह कर रहे हैं।परंतु उनको को यह मालूम नहीं कि अब जनता जागरुक हो चुकी है लोगों को उनकी असलियत के बारे में पता चल चुका है। जनता को कागजों में नहीं सचमुच में विकास की जरूरत है केवल खोखले दावे करने से जीत नहीं होती।वही आज मोदी
सरकार की  ओर से पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब  कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण इस बजट का सबसे ज्यादा फायदा पंजाब के किसान वर्ग को होगा।क्यों कि मोदी सरकार हमेशा ही पंजाब के किसानों की भलाई के लिए कार्य  करती रही है इस बजट में भी मोदी सरकार की ओर से एम एस पी और फसल खरीद के लिए2लाख37हजार करोड़ रुपए किसानों के लिए रखे है।वही कैमिकल फ्री कृषि करने की उच्च स्तरीय तकनीक के लिए अलग से बजट में व्यवस्था की है।वही उज्जवला स्कीम के अधीन गरीब लोगो को एक करोड नए सिलेंडर देने का भी प्रावधान रखा है। इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार पंजाबियों, पंजाब के किसान लोगों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर है।जबकि कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं ने हमेशा ही पंजाब को लुटा ही है।इस मौके अश्वनी बहल,अविनाश गुप्ता, हरपिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

 

 

103550cookie-checkएडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्मार्ट सिटी के नाम पर हुए घोटाले व विकास कार्यों की खोली पोल

About the author

DISCLAIMER: Charhat Punjab di: Editor does not takes responsibility for any news/video/article published, only Reporter/Writer will be responsible for his/her news or article. Any dispute if arrises shall be settled at Ludhiana jurisdiction only. Sat Pal Soni (Editor)