December 21, 2024

Loading

 चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (विने ) –  कृपा एक प्रयास सहयोग और साथ ऐन जी ओ की ओर से वुमैन दिवस पर आज पहला राशन वितरण समारोह  सलेम टाबरी दफतर में मनाया गया। राशन वितरण समारोह का उदघाटन श्री रौनक राज मदान, उमेश मदान, कृष्णा मूर्ति साही, बलदेव सिंह भल्ला एवं सुशील शर्मा द्वारा किया गया।
इस मौके पर कृपा – एक प्रयास, सहयोग और साथ ऐनजीओ की प्रधान मुस्कान अरोड़ा(सेक्रेटरी पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस) एवं अजय कुमार अरोड़ा (एडवोकेट महा सचिव ज़िला कांग्रेस कमिटी लुधियाना) ने वुमैन दिवस पर औरतों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि “किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की औरतों की उन्नति से ही मापी जाती है।” एवं “आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमे औरतों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर उन्नति हासिल नहीं की है।”
इस मौके पर मीनू साही, सुमन मदान, चीनू भल्ला, अमन गिल, अमरजीत कौर, आरती ओहरी, दलविंदर सिंह घुमन, गुरदीप सिंह सिबल, प्रीतम भल्ला, रिंकू भल्ला, विकी गिल, परमजीत सिंह आहुजा एवं एस आर आज़ाद उपस्थित थे।
109040cookie-checkकृपा एक प्रयास सहयोग और साथ ऐन जी ओ की ओर से वुमैन दिवस पर पहला राशन वितरण समारोह   
error: Content is protected !!