December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना ,(सत पाल सोनी) : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी मदन लाल बग्गा के पक्ष में रोड शो करने पंहुचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के स्वागत में उमड़ी भीड़ ने कांग्रेस के मजबूत किले के रुप में विख्यात विधानसभा उतरी में 30 वर्ष बाद राजनितिक समीकरण बदल कर आप प्रत्याशी बग्गा की जीत के संकेत दिए। रोड शो में उमड़ी भीड़ से उत्साहित केजरीवाल ने बग्गा का हाथ थाम कर स्थानीय लोगो से बग्गा के लिए वोट मांगते हुए कहा कि अब कि बार पंजाब व विधानसभा उतरी के विकास के लिए वोट के बदले दारु की बोतल (शराब) का लालच छोड़ झाड़ू के पक्ष में मतदान कर राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त ईमानदार सरकार के गठन को प्राथमिकता दें।
पंजाब में आप की जीत का दावा करते हुए उन्होने कहा कि चुनाव परिणामों के संबध में विभिन्न एजेंसियों व चैनलों की तरफ से किए जा रहे सर्वे में आप के पक्ष में 60 से 65 सीटें दिखाई जा रहीं है। मगर हकीकत में आप को 80 से ज्यादा सीटें प्राप्त होंगी। चौधरी मदन लाल बग्गा ने विधानसभा उतरी में आप की लहर का हवाला देते हुए कहा कि 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में आप के झाड़ू का परचम फहराने से कांग्रेस का एकछत्र 30 वर्ष का साम्राज्य का सूरज विधानसभा उतरी में अस्त हो जाएगा।
106790cookie-checkबग्गा के पक्ष में रोड शो करने पंहुचे केजरीवाल बोले दारु का लालच छोड़ इस बार करो झाड़ू के पक्ष में मतदान
error: Content is protected !!