Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 6, 2025 5:39:56 AM

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना/मेलबॉर्न, 19 अक्तूबर,( सत पाल सोनी )- भारत और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के एक शिष्टमंडल ने आज मेलबर्न स्थित भारतीय कौंसल जनरल डा. सुशील कुमार से मुलाकात की।शिष्टमंडल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन दीवान, गुरमेल सिंह पहलवान और सुनील दत्त, जसपाल ढिल्लों मीडिया कोऑर्डिनेटर पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित भारतीय मूल के स्थानीय नेता सन्नी दत्त, आलोक कुमार और आकाश कुमार भी शामिल रहे।
नेताओं की कौंसल जनरल के साथ अच्छी मुलाकात रही और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया व खासकर मेलबॉर्न शहर में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को लेकर चर्चा हुई।भारतीय शिष्टमंडल ने कौंसल जनरल को बताया कि भारतीय छात्रों में अलग-अलग ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज में पढ़ने को लेकर बहुत उत्साह है।शिष्टमंडल ने बताया कि भारतीय समुदाय ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार कार्य किया है और भारतीयों यहां उनकी ईमानदारी, मेहनत और लगन के चलते बहुत इज्जत है।
शिष्टमंडल ने भारतीय समुदाय के प्रति डॉ कुमार के सहयोगी रवैये को लेकर उनका धन्यवाद किया, जो कई समस्याओं का सामना करता रहता है।स्थानीय नेताओं ने बताया कि इंडियन काउंसिल जनरल का काम हमेशा उत्साहजनक रहा है और वह उन्हें पेश आ रही समस्याओं को समझते रहे हैं।
#For any kind of News and advertisment contact us on 980-345-0601 
131770cookie-checkभारतीय शिष्टमंडल ने मेलबोर्न में कौंसल जनरल से मुलाकात की
error: Content is protected !!