December 22, 2024

Loading

 चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,( सत पाल सोनी ) – आज जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना ( शहरी ) के दफ्तर में जिला अध्यक्ष  अश्वनी कुमार शर्मा की अध्यक्षता में देश के 73 वे गणतंत्रता दिवस पर मिठाईया बाँट कर अश्वनी शर्मा ने झंडे को सालामी दी और सभी वर्कर्स को बधाईया दी। अश्वनी शर्मा  ने कहा  कि आज के दिन हमारे सविधान का निर्माण हुआ यू तो इसके निर्माण में बहुत से लोगो ने साथ दिया पर मुख्य रूप से बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर जी ने इसमें निर्माण में भूमिका निभाई और सभी देश वासिओं को उनके अधिकार के सामान रूप से हक़ दिलवाये, पर आज की सरकार उनके हक छीनने पर उतारू है।
अश्वनी शर्मा  ने कहा  कि जो कुछ कांग्रेस की सरकार ने पिछले 70 साल मे बनवाया  आज की सरकार उन सबको धीरे धीरे बेचने पर उतारू है। आज के दिन हमें यह प्रण लेना चाहिए की जो राह हमारे बाबा साहिब और पूर्वजों ने दिखाई सभी को बराबरी का अधिकार और देश के लिये अपना त्याग और बलिदान की भावना रखने की उसे जारी रखें। अश्वनी शर्मा  ने कहा कि आज सभी पार्टी वर्कर और पदाधिकारिओं से कहता हूँ कि पार्टी जिस किसी को भी टिकट दे उसका साथ देना हमारा फर्ज़ है, लुधियाना की 6 की 6 सीट जीत सिद्धू जी और मैडम सोनिया जी की झोली में डालनी है, इसी में लुधियाना कांग्रेस के वर्करो की शान है।
इस मौके पर लक्मण गोदारा ओबेज़ेर्वर, शाम सुन्दर मल्होत्रा डिप्टी मेयर, मनीषा कपूर अध्यक्षा महिला कांग्रेस, पवन मेहता, डिम्पल राणा कार्यवाहक अध्यक्ष, लीना टपारिया, सुशील प्राशर, विपन अरोड़ा, वी के अरोड़ा, अहमद अली गुड्डू, सुरिंदर शर्मा, गुलजारी लाल, गुरनाम सिंह कलेर, शिवचरण थापर, सुरजीत गिल, रिंकू दत, समीर शर्मा, बाबा सुभाष, राजिंदर सगड़, धार्मिन्दर वर्मा, निर्मल सिंह राठौर, अरविन्द भट्टी, रामजी दास, राजेश कुमार रज्जा, अलका मल्होत्रा, रोमी मोम, समृति ढँड, स्वीटी बंसल, ज्योति मेहता, सिमरजीत कौर, बुधराज, सुनील शुक्ला, मनिंदर सिंह उभी, सरबजीत सरहाली, सुरेश भगत, कमल सिडाना, राजेश उप्पल, संदीप मरवाह, सोनिया ककड़, अशोक विरमाणी, दलजीत सिंह, दयाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
102180cookie-checkकांग्रेस कमेटी लुधियाना ( शहरी ) के दफ्तर में जिला अध्यक्ष  अश्वनी कुमार शर्मा की अध्यक्षता में देश के 73 वे गणतंत्रता दिवस पर  झंडे को दी  सालामी 
error: Content is protected !!