November 14, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 14 फरवरी (सत पाल सोनी):  पँजाब विधान सभा 2022 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी व मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी द्वारा आम जनता के लिए चलाई गई योजनाओं को जारी रखने के लिए ठोस मुहिम चलाई जाएगी। जनता को खोखले वायदे करने वाले नेता नही बल्कि उन्हें विकास मुहैया करवाने वाले प्रतिनिधि  की जरूरत है यह बातें आज़ हल्के में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार  राकेश पांडे ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहे।

 

पांडे ने आज़ हल्के में युवा कांग्रेस के जिला प्रधान योगेश हांडा द्वारा आयोजित एक रैली तथा अन्य कई चुनावी बैठकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तरी विधानसभा हल्के में एक समय विकास के नाम सिर्फ गड्ढे नालियां तथा पीने के पानी की भारी किल्लत थीं लेकिन मैने 1992 में पहली बार विधायक बनते ही इस हल्के के सभी वार्ड में बुनियादी सहूलियत मुहैया कराने का प्रयास किया। आज़ उत्तरी हल्के में विधायक के तौर पर किये गए कार्यो से पानी सीवरेज पक्की सड़कें तथा बढ़िया पार्क लोगो की सेवा को समर्पित है ।पांडे ने  कहा मैं विरोधियो के खिलाफ दुष्प्रचार करने की बजाय जनता से अपने कार्यकाल के दौरान करवाये विकास कार्यो की बदौलत वोट माँगता हुं।

 

एक अन्य चुनावी सभा मे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वरुण मेहता ने विपक्षी दलों पर बरसते हुए कहा कि अन्य दलों के नेता सिर्फ चुनावो में दिखाई देते है कोविड के दौरान राकेश पांडे खुद हल्के में सक्रिय थे और वो एक बेदाग नेता है।
मेयर बलकार संधू ने कहा कि नगर निगम के अधीन आते उत्तरी हल्के के सभी वार्डो में खुले दिल से फंड खर्च किये गए और नगर निगम द्वारा जनता की सेवा हेतु हर वार्ड में सफाई व सीवरेज कर्मियो की पक्की तैनाती की गई।पार्षद पति राजू थापर ने कहा कि राकेश पांडे की स्पोर्ट से वार्ड के पार्क में जिम लगाए गए बच्चो के झूले लगाए गए।इस दौरान पार्षद पति बलजिंदर संधू , डॉ जय प्रकाश , विजय कपूर , सतनाम मान , विकास गोयल , सोनी बक्शी , गगणेश प्रभाकर , सीताराम शंकर , विक्की सेखों व अन्य भी चुनाव प्रचार में हाजिर थे ।

 

106590cookie-checkउत्तरी हल्के की जनता को अपना परिवार मानता हूं, विकास के नाम पर वोट माँग रहा हु : राकेश पांडे 
error: Content is protected !!