December 22, 2024

Loading

सत पाल सोनी

 चढ़त पंजाब दी

लुधियाना: वकील समुदाय का आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका रहेगी। वकील समुदाय समाज का पढ़ा लिखा प्रभावशाली तबका है जिसका समाज पर विशेष प्रभाव है जो समाज की दिशा और दशा तय करता है। आने वाले म्युनिसिपल कारपोरेशन और लोकसभा चुनाव में वकीलों के योगदान को नजरंदाज नहीं किया जा सकता। ये बात बीजेपी के सीनियर नेता और मुकेरियां से विधायक जंगी लाल महाजन ने बीजेपी लीगल सेल लुधियाना की ओर से भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के तहत आयोजित मेगा बीजेपी मेंबरशिप कार्यक्रम के दौरान कहा। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी लीगल सैल जिला कन्वीनर एडवोकेट के .जी शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में वकीलों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देवी, बीजेपी प्रदेश स्पोक्सपर्सन एडवोकेट अनिल सरीन, सीनियर बीजेपी नेता प्रवीण बांसल, सीनियर भाजपा नेता एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू, जिलाध्यक्ष रजनीश धीमान, पंजाब एवं हरियाणा बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं मेंबर बार कौंसिल एडवोकेट लेखराज शर्मा, पंजाब एंड हरियाणा बार कौंसिल मेंबर एवं प्रेजिडेंट डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन एडवोकेट चेतन वर्मा, बीजेपी लीगल सैल के प्रदेश कनवीनर एडवोकेट ऐन के वर्मा, बीजेपी के सीनियर नेता कंवर नरेंद्र सिंह, सीनियर नेता एडवोकेट पियूष कांत जैन, बीजेपी जिलाध्यक्ष होशियार पुर रूरल अजय कौशल सेठू भी उपस्थित थे।

बीजेपी लीगल सैल डिस्ट्रिक्ट कोर्टस काम्प्लेक्स स्थित मेन बार रूम में मेगा मेंबरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के सीनियर नेताओं की हाजरी में सैंकड़ों की संख्या में वकीलों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। कार्यक्रम के दौरान सीनियर भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश धीमान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आजादी की 75 वर्ष पूरे कर आजादी के अमृतकाल में प्रवेश किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की देश हित की नीतियों के समर्थन में युवा पीढ़ी एक सर्मथ, सक्षत और आत्मनिर्भर भारत का झंडा बुलंद कर रहे है और आम जनता का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को देश व्यापी तौर पर मिल रहा है। जिसके चलते भारी तादाद में युवा पीढ़ी भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ रही है। सैंकड़ों की संख्या में वकीलों ने बीजेपी की सदस्यता लेकर एक नए अध्याय की शुरुआत की है।
डिस्ट्रिक्ट कोर्टस काम्प्लेक्स बार रूम में आयोजित बैठक के दौरान बीजेपी लीगल सैल जिला कन्वीनर एडवोकेट के.जी.शर्मा ने बताया कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा और ज़िलाध्यक्ष रजनीश धीमान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को भरपूर समर्थन मिल रहा है और हजारों की तादाद में हर रोज नए कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। जिसमें वकील समुदाय पूरे जोर से भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करेगा। आज सैंकड़ों वकीलों ने एक साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करके प्रदेश और जिले के राजनीति को एक नया आयाम दिया है।
इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हर्ष शर्मा ने कहा कि पंजाब में चल रहे घटनाक्रम पंजाब में शांति और समृद्धि के लिए भी भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र विकल्प बचा है। सभी समुदाय एकजुट हो कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंजाब में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आने वाले कारपोरेशन और लोकसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त जीत दर्ज करेगी।
इस मौके पर सीनियर एडवोकेट एवं पूर्व प्रेजिडेंट बार एसोसिएशन विजय बी वर्मा, बीजेपी जिला महामंत्री कांतेंन्दु शर्मा, जिला महामंत्री नरेंद्र मल्ली, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि बत्रा, एडवोकेट आरके मौर्य, एडवोकेट अंकुर घई, एडवोकेट अजय चोपड़ा, एडवोकेट बलविंदर राय, एडवोकेट रविन्द्र ठाकुर, एडवोकेट ललित शर्मा, एडवोकेट अंकुश शर्मा, एडवोकेट संजीव कुमार, नितिन शर्मा, एडवोकेट रजिंदर शर्मा, एडवोकेट कार्नीश गुप्ता, एडवोकेट संध्या अरोड़ा, एडवोकेट संदेश अरोड़ा, एडवोकेट प्रदीप कपूर, एडवोकेट नवीन शर्मा, एडवोकेट दलजीत राय, एडवोकेट अजय गौड़, एडवोकेट पुरषोत्तम आनंद, एडवोकेट साहिल वर्मा, एडवोकेट ऋषि शर्मा, एडवोकेट मयंक चोपड़ा, एडवोकेट अमित गुप्ता, एडवोकेट हर्षित चुघ, एडवोकेट सिमरनजीत सिंह समेत सैंकड़ों की तादाद में वकीलों ने हिस्सा लिया।

 #For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601

#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com

146180cookie-checkमेगा मेंबरशिप के तहत सैंकड़ों वकील बने बीजेपी के सदस्य
error: Content is protected !!