पैगम्बर हजरत साहब ने दुनिया को मानवता की राह दिखाई :डॉ प्रदीप अग्रवाल

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 20, (सत पाल  सोनी/ रवि वर्मा ) : काकोवाल रोड बसंत विहार में पंजाब स्टेट राजपूत आयोग के मेंबर डिंपल राणा व अखिल भारतीय अंसगठित कामगार कांग्रेस पंजाब के उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल ने ईद के मौके पर सभी मुस्लिम भाईचारे को कांग्रेस परिवार की तरफ से ईद मिलादुन्नबी की दिल की गहराइयों से मुबारकबाद दी।डॉ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि पैगम्बर हजरत साहब ने दुनिया को मानवता की राह दिखाईउनकी दया,सहनशीलता,मानव सेवा तथा भाईचारे का उनका संदेश सदैव समाज के लिए प्रेरणादायी रहेगा और अल्लाह ईश्वर से दुआ है कि आपकी नेक जायज दुआएं क़ुबूल फरमाएं। उर्स के मौके पर साथ मे पहुंचे पंजाब लेबर बोर्ड के मेंबर मोहम्मद गयासुद्दीन अंसारी,लीडरशिप डेवलोपमेन्ट अंसगठित कामगार कांग्रेस पंजाब के कोऑर्डिनेटर हरीश आशु राणा ,जिला कोऑर्डिनेटर मुकेश सहगल,मोहमद फतेह,मोहमद रशीद,मोहमद जलाल,मोहमद अयूब,मोहमद अशरफ,मोहमद रहीस,सोनू अजय उपस्थित थे।
87620cookie-checkपैगम्बर हजरत साहब ने दुनिया को मानवता की राह दिखाई :डॉ प्रदीप अग्रवाल
error: Content is protected !!