December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
सत पाल सोनी
लुधियाना -श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रमुख महंत प्रवीण के दिशा निर्देशों पर तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता के नेतृत्व में पंजाब के डेढ़ दशक तक आंतकवाद के काले दौर में शहीद होने वाले 31000 बेगुनाहों के परिवारों को उनका हक दिलवाने के लिए प्रदेश भर में आंदोलन शुरू किया जा रहा है जिसके लिए जिला स्तर पर शहीद परिवारों से संपर्क शुरू कर दिया गया है।
उपरोक्त बाते श्री हिंदू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने आज स्थानीय बाढ़ेवाल रोड पर आयोजित एक बैठक को सबोधित करते हुए कही उनके साथ प्रदेश के उप प्रमुख प्रचारक ऋषभ कन्नोजिया व जिला प्रमुख प्रचारक शिवम वर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
उपस्थिति को संबोधित करते हुए वरुण मेहता ने कहा की दिल्ली दंगो के पीड़ितों को कई बार मुआवजे मिल चुके है और कई मौकों पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दंगा पीड़ितों के लिए बयान दे चुके है लेकिन अफसोस आज तक एक बार भी दोनो नेताओ द्वारा आंतकवाद के पीड़ितों के लिए एक बार भी आवाज बुलंद नही की गई जबकि प्रदेश में सरकार बनाने के लिए उन 31000 से ज्यादा परिवारों ने भी अपना वोट देकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनवाई थी।
मेहता ने कहा की आज ढाई दशक बीत जाने के बाद भी उनके लिए ऐलान किए विशेष पैकेज बांटे नही गए इस दौरान 25 वर्षो में 5 सरकार बनी लेकिन किसी ने भी उन परिवारों के पुनर्वास को लेकर गंभीरता नही दिखाई जबकि आज भी हजारों परिवार दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रहे है।
श्री हिंदू तख्त परिवारों को साथ ले करेगा प्रदेश में आवाज बुलंद
मेहता ने बताया की तख्त द्वारा 2009 में पंजाब व हरियाणा उच्च न्यालय में इस मुआवजे के लिए जनहित याचिका भी दायर की गई थी तब की सरकार ने इस मामले में जल्द एक्शन लेने का भरोसा दिया था लेकिन दुर्भाग्यवश 14 साल बीत जाने के बावजूद कोई एक्शन नही हुआ अब श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रमुख महंत प्रवीण जी के निर्देशों पर तख्त द्वारा सभी जिलों में आंतकवाद के पीड़ित परिवारों से संपर्क किया जा रहा उसके साथ विशाल आंदोलन शुरू किया जायेगा इससे पहले तख्त का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री भगवंत मान को ज्ञापन सौंपकर शहीद हुए परिवारों के रुके विशेष पैकेज को जल्द रिलीज करने की मांग करेगा ।
इस अवसर पर ऋषभ कन्नोजिया व शिवम वर्मा ने भी पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की मांग की अन्य के इलावा युवा प्रधान शिव वर्मा व राहुल कुमार,सचिन कुमार , अभिमन्यु कुमार, बृजेश कुमार, पुनीत गुज्जर , मंदीप सिंह व अन्य भी उपस्थित थे।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,share and subscribe our News Portal http://charhatpunjabdi.com/wp-login.php
159950cookie-checkआतंकवाद के शहीद परिवारों की सुध ले मान सरकार : वरुण मेहता
error: Content is protected !!