Categories EffortsHindi NewsSTUDENT NEWS

यूक्रेन से भारतीय छात्रों की घर वापसी के लिए प्रयत्न तेज करे भारत सरकार: पवन दीवान

Loading

चढ़त पंजाब दी

 

लुधियाना,(विने) : पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने रूस और यूक्रेन में जंग के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों की सकुशल घर वापसी के लिए भारत सरकार से प्रयत्न तेज करने की मांग की है। यहां जारी एक बयान में, पवन दीवान ने कहा कि यूक्रेन में पंजाब सहित देश के कई हिस्सों से छात्र पढ़ते हैं, जिनमें से अधिकतर छात्र डॉक्टरी की पढ़ाई करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले सरकार के कुप्रबंधों के चलते छात्रों को महंगी हवाई टिकटों को खरीदना पड़ा और अब दोनों देशों में जंग शुरू के बाद फ्लाइटस की सुविधा भी बंद हो चुकी है।
इसके अलावा, यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद करने में वहां स्थित एंबेसी भी फेल नजर आ रही है। दीवान ने कहा कि उन्हें लुधियाना में ही रहने वाले कुछ अभिभावकों ने बताया है कि वहां उनके बच्चों को एंबेसी द्वारा भी सही से मदद नहीं मुहैया करवाई जा रही है और उन्हें अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया है।ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन छात्रों की सकुशल घर वापसी के लिए प्रबंध करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वहां हालात बिगड़ रहे हैं। इन छात्रों के अभिभावकों की चिंताएं और बढ़ रही हैं।
107790cookie-checkयूक्रेन से भारतीय छात्रों की घर वापसी के लिए प्रयत्न तेज करे भारत सरकार: पवन दीवान
[email protected]

DISCLAIMER: Charhat Punjab di: Editor does not takes responsibility for any news/video/article published, only Reporter/Writer will be responsible for his/her news or article. Any dispute if arrises shall be settled at Ludhiana jurisdiction only. Sat Pal Soni (Editor)