December 3, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
सुनील जैन
जयपुर-एस के जैन फिल्म प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी राज के विद्यालय दबाव खाना सूरजपोल जयपुर में कौन करेगा मेट्रो सफर जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय इंचार्ज मेहरून अंसारी के नेतृत्व में कक्षा 6 से आठवीं तक 120 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया उनमें काफी उत्साह देखा गया ।
लकी ड्रॉ द्वारा निकाला गया जिस प्रतियोगिता का नाम पर्ची पर आया उससे फिल्म डायरेक्टर सुनील जैन ने हास्य कॉमेडी के माध्यम से हंस हंस कर जयपुर पर्यटन स्थल के बारे में 10 प्रश्न पूछे  और उन्हें सही जवाब देने पर पुरस्कृत व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।  उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि  बच्चे घड़े के समान होते हैं जो सांचे में आप डालेंगे ढल जाएंगे ऐसी प्रतियोगिता से उनके हुनर सामने आता है और सर्व समाज के विकास को गति मिलती है ।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,share and subscribe our News Portal http://charhatpunjabdi.com/wp-login.php
160670cookie-checkजनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कौन करेगा मेट्रो सफर क्विज का आयोजन किया गया    
error: Content is protected !!