April 20, 2024

Loading

लुधियाना, 24 अप्रैल ( सत पाल सोनी) : नानक नगर में एक वेहड़े में लीकेज के चलते गैस पाइप में लगी आग के बाद गैस सलेंडर में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गयादेखते ही देखते ये आग पूरे वेहडे़ में लग गई और इस दौरान कमरे में मौजूद एक महिला और उसकी दो बेटियों की जान बहुत मुश्किल से बची इस सलेंडर के आसपास आधा दर्जन से अधिक ओर सलेंडर पडे़ थे और अगर ये आग उन तक पहुंच जाती तो ये हादसा कई लोगों की जान ले सकता थाबताया जाता है कि इस वेहडे़ में रहने वाले कुछ लोग गैस एजेंसी में गैस सप्लाई का काम करते हैं

 सूचना मिलने पर मौके पर पहुची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पायामौके पर पाया गया कि यहां दो मंजिलों में बड़ी गिनती में प्रवासी लोगों को कमरे कराये पर दिये हुए है जिनकी गिनती एक कमॢशयल, 1 छोटे सलेंडर 9 घरेलू सिलेंडर मिले हैमौके पर कमरे में रहती लड़की शिवानी ने बताया कि वह अपने कमरे में सलेंडर खत्म होने पर जब दूसरा सलेंडर लगाया तो आग जलाने पर अचानक पाईप से गैस का रिसाव होने पर सलेंडर को आग लग गईउसने भागते हुए बाहर आकर शोर मचा दियाकमरे में उस समय उसकी मां छोटी बहन मौजूद थीजिस पर बाहर बैठे पड़ोसी सनी काला ने उस की मां बहन को आग से बचाते हुए बाहर निकालाजिसके बाद सलेंडरमें ब्लास्ट हो गयाजिस से पूरा इलाका हिल गया  शोर मचने पर वेहड़े के दूसरे कमरों में रहते बाकी मजदूर लोग भी गली में गएसूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पायाआग लगने से कमरे में मौजूद फ्रिज अन्य सामान जल गयाबरामद किए सिलेंडरों को स्लेम टाबरी थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है

57590cookie-checkनानक नगर में फटे गैस सलेंडर से भड़की आग,बाल-बाल बची मां-बेटियां 
error: Content is protected !!