लुधियाना, 24 अप्रैल ( सत पाल सोनी) : नानक नगर में एक वेहड़े में लीकेज के चलते गैस पाइप में लगी आग के बाद गैस सलेंडर में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। देखते ही देखते ये आग पूरे वेहडे़ में लग गई और इस दौरान कमरे में मौजूद एक महिला और उसकी दो बेटियों की जान बहुत मुश्किल से बची। इस सलेंडर के आसपास आधा दर्जन से अधिक ओर सलेंडर पडे़ थे और अगर ये आग उन तक पहुंच जाती तो ये हादसा कई लोगों की जान ले सकता था। बताया जाता है कि इस वेहडे़ में रहने वाले कुछ लोग गैस एजेंसी में गैस सप्लाई का काम करते हैं ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मौके पर पाया गया कि यहां दो मंजिलों में बड़ी गिनती में प्रवासी लोगों को कमरे कराये पर दिये हुए है जिनकी गिनती एक कमॢशयल, 1 छोटे सलेंडर व 9 घरेलू सिलेंडर मिले है।मौके पर कमरे में रहती लड़की शिवानी ने बताया कि वह अपने कमरे में सलेंडर खत्म होने पर जब दूसरा सलेंडर लगाया तो आग जलाने पर अचानक पाईप से गैस का रिसाव होने पर सलेंडर को आग लग गई । उसने भागते हुए बाहर आकर शोर मचा दिया। कमरे में उस समय उसकी मां व छोटी बहन मौजूद थी। जिस पर बाहर बैठे पड़ोसी सनी व काला ने उस की मां व बहन को आग से बचाते हुए बाहर निकाला। जिसके बाद सलेंडरमें ब्लास्ट हो गया। जिस से पूरा इलाका हिल गया शोर मचने पर वेहड़े के दूसरे कमरों में रहते बाकी मजदूर व लोग भी गली में आ गए। सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने से कमरे में मौजूद फ्रिज व अन्य सामान जल गया। बरामद किए सिलेंडरों को स्लेम टाबरी थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।