December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
मोहाली, 4 मई,(ब्यूरो) : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के प्रयासों के चलते आखिरकार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया किसानों को ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहण की गई जमीन के लिए मुआवजे की 4 गुणा रकम देने को तैयार हो गई है। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद तिवारी को पत्र लिखकर अवगत करवाया है।
सांसद तिवारी ने इस संबंध में एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए, बताया कि मोहाली में एयरपोर्ट रोड को चौड़ा करने के लिए अधिग्रहण की गई जमीन का उचित मुआवजा न मिलने के चलते किसान बीते करीब 8 महीनों से प्रदर्शन कर रहे थे।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र लिखकर दी जानकारी
सांसद तिवारी ने इस संदर्भ में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखने सहित संसद में भी मामले को उठाया था। जिन्होंने बताया था कि उक्त जमीन चंडीगढ़ शहर के निकट है और किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। जिसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशों पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया किसानों को पहले दी जा रही मुआवजा राशि से 4 गुणा अधिक रकम देने को तैयार हो गई है।
गौरतलब है कि ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास आईटी रोड (पी.आर-7) से कुराली चंडीगढ़ रोड तक 32 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण किया जाना है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से पहले जिस जगह का 24 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना था, उसके लिए अब करीब 1 करोड़ रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाएगा।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
117440cookie-checkसांसद मनीष तिवारी के प्रयासों के चलते किसानों को मिलेगा चार गुणा अधिक मुआवजा
error: Content is protected !!