December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना,( वारिस ) : आबकारी विभाग की तरफ से राज्य में ग़ैर कानूनी शराब के कारोबार को जड़ से ख़त्म करने के लिए ऑपरेशन रेड रोज़ के अंतर्गत शुरु की मुहिम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये सतलुज दरिया के साथ लगते लुधियाना जिले के गाँवों खैरा बेट और न्यू राजापुर में छापा मारा गया। यह कार्यवाही आबकारी और स्थानीय पुलिस की टीमों द्वारा सांझे तौर पर की गई।

कार्यवाही के विवरण सांझे करते हुये आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 1.30 लाख लीटर लाहन पकड़ी गई जिसको नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा तरपालें, 2 ड्रंम, एक पाईप और एक चालू भट्टी भी ज़ब्त की गई। विभाग की तरफ से अधिकारित पुलिस थाने में केस भी दर्ज करवा दिया गया।ग़ैर सामाजिक तत्वों को सख़्त संदेश देते हुये प्रवक्ता ने विभाग की तरफ से ऐसे तत्वों पर नकेल डालने की अपनी वचनबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि नाजायज शराब, शराब की तस्करी आदि के मामले में दोषी पाया जाने वाला कोई भी व्यक्ति बक्शा नहीं जायेगा।

63150cookie-checkआबकारी विभाग ने लुधियाना जिले के गाँवों खैरा बेट और न्यू राजापुर से 1.30 लाख लीटर लाहन पकड़ कर नष्ट की
error: Content is protected !!