Categories Hindi NewsMahotsavOrganized

ईएसआईसी द्वारा 7 मार्च से 13 मार्च, 2022 तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव-प्रतिष्ठित सप्ताह’ के रूप में गतिविधियों की एक श्रृंखला का आयोजन

चढ़त पंजाब दी,
लुधियाना, रवि वर्मा ) -भारत के गौरवमय इतिहास यहा के लोगों, संस्कृति एवं उपलब्धियों के संदर्भ में सरकार द्वारा प्रगतिशीलता के 75 सालों का उत्सव आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा दिनांक 07/03/2022 से 13/03/2022 तक आइकोनिक सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों में विशेष अभियान द्वारा बीमित व्यक्तियों के लंबित बिलो एवं नगद हितलाभ जो कि मृत्यु/अपंगता/ की स्थिति में देय है का निपटान, हितधारकों की सक्रिय भागीदारी के साथ लोक शिकायतों का निपटान किया जाना आदि है। विशेष अभियान में कार्यालय परिसर एवं आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखना आदि भी सम्मिलित है। यूएएन को ई एस आई के नए पंजीकरण के साथ जोड़ा जाएगा।
आइकोनिक सप्ताह की शुरुआत आज दिनांक 07/03/2022 को  सुनील कुमार यादव (उप निदेशक प्रभारी) के साथ अजय सिंह (उप निदेशक) और  अश्वनी सेठ (सहायक निदेशक) द्वारा ‘पंचदीप’ प्रज्ज्वलित कर की गई। श्री यादव ने अधिकारियों और कर्मचारियों को इस प्रतिष्ठित सप्ताह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। उन्होने बताया कि ईएसआईसी बीमित व्यक्तियों के हितलाभ दावों का समय पर भुगतान के लिए प्रतिबद्ध है।
कर्मचारी राज्य बीमा योजना कारखानों तथा अन्य स्थापनाओं, जैसे सड़क परिवहन, होटलों, रेस्तरां, सिनेमा, समाचार पत्र, दुकान तथा शिक्षा/चिकित्सा संस्थानों आदि पर लागू होती है जहाँ 10 या उससे अधिक व्यक्ति नियोजित हों। कारखानों तथा स्थापनाओं की उपरोक्त श्रेणियों के कर्मचारी जो प्रति माह 21000/- रुपए तक वेतन प्राप्त करते हैं, वे कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा व्याप्ति के लिए पात्र हैं। लुधियाना क्षेत्र में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का एक उप क्षेत्रीय कार्यालय, 5 शाखा कार्यालय, 1 अस्पताल एवं 13 औषधालय हैं।
108960cookie-checkईएसआईसी द्वारा 7 मार्च से 13 मार्च, 2022 तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव-प्रतिष्ठित सप्ताह’ के रूप में गतिविधियों की एक श्रृंखला का आयोजन

About the author

DISCLAIMER: Charhat Punjab di: Editor does not takes responsibility for any news/video/article published, only Reporter/Writer will be responsible for his/her news or article. Any dispute if arrises shall be settled at Ludhiana jurisdiction only. Sat Pal Soni (Editor)