चढ़त पंजाब दी
लुधियाना ,26 अक्टूबर , (सत पाल सोनी/ रवि वर्मा ) :लुधियाना शहर में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या चिंता का विषय बन गई है लेकिन लुधियाना नगर निगम कुंभकर्णी की नींद सोई हुई है।यह बात एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू सदस्य कार्य समिति भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश ने लुधियाना के नगर आयुक्त को डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या निगम ने न तो समय पर फॉगिंग की और न ही जल निकासी की उचित व्यवस्था की, जिसके परिणामस्वरूप शहर में डेंगू के मच्छरों ने सैकड़ों लोगों को संक्रमित किया और कई लोगों की मौत हो गई। प्रति दिन 100 के करीब डेंगू के नए मरीज अस्पतालों में आ रहे हैं।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में डेंगू के मामलों की संख्या 830 को पार कर गई है।
बिक्रम सिद्धू ने कहा कि आज लुधियाना नगर आयुक्त प्रदीप सभरवाल को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक ज्ञापन जारी कर शहर के विभिन्न हिस्सों में फॉगिंग बढ़ाने और गंदे पानी की निकासी को भी प्राथमिकता देने की मांग की गयी है. जिससे शहरवासियों को डेंगू के मच्छर के प्रकोप से बचाया जा सके अधिवक्ता बिक्रम सिद्धू ने कहा कि यदि इस संबंध में निगम प्रशासन ढिलाई बरतता है तो भाजपा आने वाले दिनों में व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगी।
बिक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि माननीय कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को अपने निजी स्वार्थों के अलावा लुधियाना के लोगों की जान बचाने के लिए नगर निगम द्वारा की जा रही लापरवाही और अनियमितताओं पर ध्यान देना चाहिए और शहर को डेंगू महामारी से बचाने के लिए सरकारी तंत्र में तेजी लानी चाहिए।
बिक्रम सिद्धू ने कहा कि शहर के लोग पहले से ही कोरोना जैसी भयानक बीमारी से आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान थे और अब निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण वे डेंगू के खिलाफ लड़ने को मजबूर हैं और वही शहर के संतरियों और मंत्रियों को अपना खजाना भरने की होड़ लगी है।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता लकी चोपड़ा, श्रीमती रीता अरोड़ा, राजकुमार खैरा, सुभाष गांधी, दर्शन भगत, दिनेश, मनीष शर्मा, . प्रशोतम कुमार ऋषि नागर, कुणाल मेहता, दीपक यादव और यश शर्मा मौजूद थे।को लेकर एक ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहे।
885200cookie-checkलुधियाना नगर निगम की घोर लापरवाही से बढ रहा है डेंगू मच्छर का प्रकोप : ऐडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू