November 14, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना( रिंकु सिंधड़)-समाजसेवी राकेश जैन को सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ सुंदरबनी द्वारा आयोजित बीएसएफ 57 स्थापना दिवस के उपलक्ष पर डीआईजी राकेश नेगी द्वारा विशेष सम्मान दिया गया ।इस मौके पर डी आई जी राकेश नेगी ने देश की सरहदों पर रह रहे जरूरतमंद परिवारों के लिए भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा एवं अनुमोदना करते हुए कहा कि आज देश हित के लिए जैसे बीएसएफ ,मिलिट्री, एवं सीआरपीएफ, पुलिस अपनी सेवाएं देती हैं।
डीआईजी राकेश नेगी ने कहा कि बॉर्डर के सीमांत इलाकों में रहने वाले परिवार भी देश की सुरक्षा के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं ।इन सभी अदारो को सहयोग करने में यह जांबाज लोग, देश भगत अपनी जान की बाजी के साथ-साथ अपने पशु- मवेशियों, और अपनी भी कुर्बानी कर देते हैं हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती हैइन जरूरतमंद परिवारों को जरूरत अनुसार इनकी मदद की जाए इन्हें राहत सामग्री वितरण की जाए। इस अवसर पर राकेश जैन ने बीएसएफ के हमेशा सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारा सेवा का कार्य इन सरहदों पर तभी सार्थक हो पाता है जब आप जैसी संस्थाएं हमें सहयोग करती हैं।
93170cookie-check बीएसएफ के स्थापना दिवस पर डीआईजी राकेश नेगी ने किया समाजसेवी राकेश जैन को सम्मानित
error: Content is protected !!