April 25, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी  

लुधियाना, 25 अप्रैल (वारिस ) :शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी को बीती शाम उस समय बड़ा सदमा पहुंचा जब पाकिस्तान से खबर आई कि खानदान की आखरी निशानी, लुधियाना की मिट्टी से अपनी जान से ज्यादा प्यार करने वाले उनके चाचा  जनाब शब्बीर अहमद मुफ्ती लुधियानवी का आज पाकिस्तान के शहर रहीमयार खान में निधन हो गयाजनाब शब्बीर अहमद मुफ्ती का जन्म लुधियाना में 1935 में हुआ था, विभाजन के समय आप पाकिस्तान चले गए थेमरहूम पाकिस्तान में मशहूर शिक्षक और लेखक के तौर पर जाने जाते थे

आज मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के दफ्तर में कुरान शरीफ पढ़ कर आपकी मगफिरत के लिए दुआ करवाई गईइस मौके पर नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी, मुहम्मद मुस्तकीम अहरार, गुलाम हसन केसर, मौलाना सुलेमान, कारी मुहम्मद मोहतरम, मुफ्ती जमालूद्दीन ने आपको खिराजअकीदत (श्रद्धाजंलि) पेश किया, मुफ्ती शब्बीर लुधियानवी को याद करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि उनकी आखिरी ख्वाइश थी कि उनको अपने वतन लुधियाना की मिट्टी में ही दफनाया जाताआप को अपने वतन से बड़ी मुहब्बत थी, 2017 में जब आप आखरी बार भारत आए तो अपने शहर लुधियाना की गलीमोहल्लों में कई दिन पैदल घूमते रहे और पुराने पेड़ों को गले लगा कर आंसू बहाते रहे

शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान ने कहा की जनाब मुफ्ती शब्बीर लुधियानवी के देहांत से एक युग का खात्मा हो गया है इस नुकसान को पूरा नहीं किया जा सकता। शाही इमाम ने कहा कि अब लुधियाना की मिट्टी को सलाम करने पाकिस्तान से कोई नहीं आएगा। शाही इमाम ने दुख का इजहार करते हुए कहा कि इसी लिए हमारे पुरखों ने देश के विभाजन और पाकिस्तान बनाने की विरोधता की थी क्योंकि बंटवारे में सिर्फ जमीन ही नहीं गई बल्कि रिश्ते और दुख-सुख का साथ भी लाखों लोगों का खत्म हो गया। शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने बताया कि मरहूम मुफ्ती शब्बीर लुधियानवी ने देहांत से एक दिन पूर्व ही लुधियाना आने की इच्छा व्यक्त की थी

67050cookie-checkशाही इमाम को सदमा, चाचा मुफ्ती शब्बीर लुधियानवी का पाकिस्तान में निधन
error: Content is protected !!