December 22, 2024

Loading

 चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,( सत पाल सोनी/रवि वर्मा) : लुधियाना में एक ही सप्ताह में सड़क धंसने का आज दूसरा खतरनाक हादसा सिविल लाइंस स्थित दीप नगर मेन रोड पर सामने आ गया । हादसा इतना भंयकर था कि उन स्कूली बच्चों की किस्म अच्छी रही, जिनसे भरी स्कूल बस गुजरते के कुछ सैकेंड बाद ही ये सड़क का करीब 15 फीट हिस्सा टूट कर नीचे जा गिरा और ये हादसा होते ही एक्टिवा सवार दो स्कूली बच्चे भी इसमें जा गिरे।
इस हादसे में कंक्रीट सड़क की स्लैब नीचे गिरी थी, इसके चलते यहां से गुजरने वाली पानी की लेन टूट गई और इस खडड में बड़ी तेजी से पानी भरने लगा। हादसे के बाद होश संभालते ही बच्चों ने चिल्लाना शुरु कर दिया, जिसके बाद मौके पर जुटे लोगों ने इन बच्चों को बाहर निकाला। ये पूरा वाक्या आज सुबह करीब आठ- साढे़ आठ बजे के आसपास का है। इस हादसे में जो दो छात्र घायल हुए हैं, उनके नाम माही व कनव बताए जा रहे हैं और ये दोनों छात्र अपने छावनी मोहल्ला निवास से एक्टिवा पर केवीएम स्कूल जा रहे थे। इस हादसे में दोनों बच्चों के भीतरी चोटें आईं हैं, जब उनका नया एक्टिवा पूरी तरह से डैमेज हो गया।
मेयर बलकार सिंह संधू व इलाका काैंसलर सुशील राजू थापर ने मौके पर पहुंच पूरी स्थिति का जायजा लिया और जल्द इस गडडे को भरने के आदेश तो दे दिए, लेकिन ये हादसा क्यों हुआ इस पर अभी तक निगम किसी टारगेट तक नहीं पहुंच पाया। अब ये मामला राजनीतिक रंगत न पकड़ ले, इसको ध्यान में रख निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल की ओर से बीएंडआर के एक्सईन से लेकर जेई तक के स्टाफ को शो काज नोटिस जारी कर दिया है।

 

88840cookie-checkस्कूल वैन गुजरते हीदीप नगर मेन रोड पर जमीन में धंसी, एक्टिवा सवार दो छात्र बीच में गिरे,बड़ा हादसा टला
error: Content is protected !!