चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी/रवि वर्मा): आज सुबह 10 बजे के करीब तीन लूटेरे सुंदर नगर स्थित मुथूट फाइनांस के अंदर लूट की नीयत से जा घुसे।स्टाफ ने जब इसका विरोध किया तो एक लुटेरे ने मैनेजर पर गोली चला दी।
इस दौरान गार्ड ने भी गोली चलाई जोकि एक लूटेरे की गर्दन में जा लगी। व लूटेरा वही ढेर हो गया। अपने साथी को गोली लगी देख दो अन्य लूटेरे फरार हो गए।गोली लगने से लूटेरे की मौत हो गई
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई जबकि आस पास बड़ी गिनती में लोगों की भीड़ भी आ जुटी। फिलहाल पुलिस ने लूटेरे के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। लुधियाना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ जारी है।
890900cookie-checkगार्ड ने नाकाम की मुथूट फाइनांस कंपनी में लूट की कोशिश,