March 29, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

 

लुधियाना 13 जनवरी, ( सत पाल सोनी) : भाजपा लुधियाना जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल की अध्यक्षता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भाजपा के जिला कार्यालय घंटा घर में हुआ गत दिवस लुधियाना के यूथ अकाली दल के नेता गुरदीप गोशा दिल्ली में भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत,पंजाब इंचार्ज दुष्यंत गौतम, मनजिंदर सिरसा और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और परमिंदर बरार की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने गुरदीप गोशा को दोशाला भेटकर पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।
मेरा मकसद हिन्दू-सिख भाई चारे की सेवा करना — गुरदीप गोशा
गुरदीप गोशा ने कहा कि उनका भाजपा में शामिल होने का एकमात्र उद्देश्य हिन्दू सिख कौम की सेवा करना है व हिन्दू सिख भाई चारे की साँझ को बरकरार रखना और इस पार्टी में शामिल होने से उनको ऐसा प्लेटफार्म मिल गया है
गुरदीप गोशा ने कहा कि आज तक जितनी भी सरकार आयी है किसी ने भी सिखों के हित की बात नहीं यहाँ तक की देश में लगातार 10 तक देश का प्रधानमंत्री एक सिख समुदाय से रहा उसने भी कभी सीखो के हित के बारे में नहीं सोचा लेकिन मोदी जी की सरकार ने सिखों के लिए सबसे ज्यादा काम किया है। उन्होंने कई ऐसे काम गिनवा जिससे आज सिख समाज प्रधान मंत्री मोदीजी से खासा खुश हैं। 9 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे साहिबज़ादों की शहादत को याद करने के लिए, 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की घोसणा की उससे पहले करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण, सिख विरोधी दंगों में कार्रवाई, लंगर को GST मुक्त करना, आतंकवाद के दौर में बनी ब्लैक लिस्ट से सिखों के नाम हटाने जैसे काम किये।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की मैं एक पॉजिटिव व्यक्ति हूं।मेरा मकसद हिन्दू सिख कौम की सेवा करना है और यह तब ही संभव हो सकता है जब आप राष्ट्रीय पार्टी के सदस्य हों। उन्होंने खुद के साथ यह दृढ़ संकल्प किया है।
आज का युवा अब भाजपा की तरफ देख रहा है क्योंकि ‘सबका साथ,सबका विकास,सबका विकास’ के आदर्श वाक्य से प्रेरित होकर भाजपा में आया
उन्होंने कहा की आज का युवा अब भाजपा की तरफ देख रहा है क्योंकि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास’ के आदर्श वाक्य से प्रेरित होकर,श्री मोदी ने शासन व्यवस्था में एक ऐसे बदलाव की शुरुआत की और समावेशी, विकासोन्मुख और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन का नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री ने अंत्योदय के उद्देश्य को साकार करने और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं और पहल का लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के लिए स्पीड और स्केल पर काम किया है। इस मौके पर भाजपा के महामंत्री राम गुप्ता,जिला पूअध्यक्ष सुनील मौदगिल ,प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,प्रवक्ता विशाल गुलाटी,विजय सूरी,राजीव सचदेवा,संजीव चौधरी,मनिंदर सिंह,परमिंदर सिंह गुजराल,परमजीत सिंह गबर,तजिंदर सिंह सोनू,गगनदीप सिंह विकल,प्रितपाल सिंह राजन,कर्मवीर सिंह दुगरी,गगनदीप सिंह मन्नी,गोल्डी शर्मा,मलकीत सिंह सेठी,प्रभजीत सिंह पंधेर आदि मौजूद थे।
99630cookie-checkभाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने गुरदीप गोशा को दोशाला भेटकर पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया
error: Content is protected !!