April 27, 2024

Loading

लुधियाना 9 अगस्त, (सत पाल  सोनी ) :  भारतीय युवा मैत्री संघ (रजि:) के चेयरमैन प.राजन शर्मा, व प्रधान गोल्डी सभरवाल ने कहा कि सरकार व प्रशासन जन्माष्टमी के अवसर पर रात 1 बजे तक मंदिरों में पाठ पूजा करने की प्रमीशन दे,क्योंकि हिंदू शास्त्रों के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रों महीने की अष्टमी के दिन आधी रात को 12:00 बजे हुआ था ।इसलिए भगवान का जन्म उत्सव आधी रात को ही मनाया जाता है उस समय सभी भक्त भगवान का गुणगान गाते हैं कीर्तन करते हैं और भोग लगाकर प्रसाद का वितरण करते हैं ।इसलिए प्रशासन से यह अनुरोध है कि हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को सम्मान देते हुए जन्माष्टमी के पावन दिवस पर आधी रात्रि 1:00 बजे तक मंदिरों में पाठ पूजन करने की इजाजत दी जाए।

पंडित राजन शर्मा व गोल्डी सभरवाल ने कहा कि आप मंदिरों  में पाठ पूजा करने की प्रमीशन दे,हम आपको विशवास दिलाते है कि सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन करके ही पाठ पूजा की जाएगी।

61520cookie-checkजन्माष्टमी पर सरकार व प्रशासन मंदिरों में पूजा करने के लिए रात एक बजे तक दे प्रमीशन : प.राजन शर्मा,गोल्डी सभरवाल
error: Content is protected !!