Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 2, 2025 11:52:24 AM

15 total views , 1 views today

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना , ( सत पाल सोनी) : आज भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में ऑब्जर्वेशन होम {बच्चों की जेल} शिमलापुरी में बच्चों को लोहड़ी के उपलक्ष में मूंगफली, रेवड़ी, एवं गरम पजामा { कमल निटिंग वर्क्स परिवार की और से} वितरण करते हुए संस्थान के प्रबंधक डॉ प्राण गुप्ता ने कहा कि आज हम अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वाह करने के लिए यहां पर आए हैं। इन बच्चों को सहयोग करना किसी भी तरह का एहसान नहीं है सकल बुद्धिजीवी समाज की जिम्मेदारी है इन बच्चों को संपर्क करें इनसे मिले उनसे बात करें इन्हें मोटिवे करें ताकि आने वाले समय में एक अच्छे नागरिक बन कर यहां से समाज में अपना स्थान बनाएं।
इस मौके पर सुप्रिडेंट तरुण अग्रवाल ने भगवान महावीर सेवा संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान महावीर सेवा संस्थान की टीम पिछले कई वर्षों से हमारे साथ हमेशा जरूरत अनुसार सहयोग करता रहता है । इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, प्रबंधक डॉ प्राण गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जैन क्रिएटिव लाइन की डायरेक्टर रमा जैन ,अजय बता, लाल चंद डोगरा आदि गणमान्य उपस्थित थे।
99600cookie-checkभगवान महावीर सेवा संस्थान ने ऑब्जर्वेशन होम में बच्चों को गर्म कपड़े और लोहड़ी का सामान वितरण किया राकेश जैन
error: Content is protected !!