Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 18, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी

 

लुधियाना, 29 अक्तूबर,(सत पाल सोनी/रवि वर्मा):बीते एक हफ्ते से त्रिपुरा में मस्जिदों पर हो रहे हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद लुधियाना के बाहर बड़ी संख्या में मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के कार्यकर्ताओं ने त्रिपुरा सरकार का पुतला फूंका।इस अवसर पर शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि देश में फिरकाप्रस्तों द्वारा की जा रही सियासत अब सब से नीचे के पायदान पर चली गई है।

शाही इमाम पंजाब ने कहा कि भारतीय मुसलमानों ने हमेशा ही सच और हक की बात कही है पिछले दिनों जब कश्मीर और पाकिस्तान, बांग्लादेश में हिंदू-सिख भाइयों के साथ जुल्म हुआ तो मुसलमानों ने भी पाकिस्तान की निंदा की लेकिन त्रिपुरा में बांग्लादेश में हुई हिंसा को बहाना बना कर मस्जिदों पर किए जा रहे हमले अफसोसनाक और देश के लिए शर्म की बात है। शाही इमाम ने कहा कि देश का नेशनल मीडिया इस मामले में ऐसे खामोश है कि मानो कुछ हुआ ही नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो लोग धर्म के नाम पर हिंसा का खामोश समर्थन कर रहे है वो याद रखें कि शरारती तत्व और आतंकी किसी के मित्र नहीं होते वो समय के साथ अपने स्वार्थों के लिए किसी को भी निशाना बनाते हैं।
हैरत है कि केंद्र और राज्य सरकारें खामोश तमाशाई बनी हुई है : शाही इमाम पंजाब
शाही इमाम पंजाब ने कहा कि त्रिपुरा सरकार खामोशी से तमाशा देख रही है यह उनके लिए शर्म से डूब मरने वाली बात है कि सरकार दंगाइयों पर काबू नहीं कर पा रही। उन्होने कहा कि अब तो सरकारों को ज्ञापन देते हुए भी शर्म आती है कि यह सत्ता में बैठे लोग फिरक़ापरस्ती का चश्मा पहन चुके हैं, लेकिन याद रहे कि सत्ता आनी जानी है सरकार चाहे जुल्म पर खामोश हो जाए लेकिन हम देश भर में पूरी ताकत के साथ सच की आवाज उठाते रहेंगे और आवाज ए हक के सामने हमेशा जालिम को झुकना ही पड़ता है।
शाही इमाम पंजाब ने कहा कि हम भारत के राष्ट्रपति  राम नाथ कोविंद से मांग करते हैं कि त्रिपुरा में हो रहे दंगों को फौज द्वारा बंद करवा कर शांति स्थापित की जाए और नाकाम हो गई राज्य सरकार को बर्खास्त कर दिया जाए। इस अवसर पर प्रदर्शनकारी त्रिपुरा सरकार मुर्दाबाद, फिरकापरस्त मुर्दाबाद, गुंडागर्दी बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे।
89050cookie-checkत्रिपुरा की मस्जिदों पर हमले देश के लिए शर्म की बात है:शाही इमाम पंजाब
error: Content is protected !!