Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 31, 2025

Loading

 चढ़त पंजाब दी

 

 

लुधियाना,( सत पाल सोनी) :  डॉ ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ईसा नगरी अंबेडकर नवयुवक दल और सहयोगी संस्थाओं की एक बैठक हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला किया कि आने वाली 14 अप्रैल को डॉ बी.आर अंबेडकर जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभायात्रा डॉक्टर ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से निकाली जाएगी।

दल के सरपरस्त राजीव कुमार लवली व प्रधान बंसी लाल प्रेमी ने कहा कि यह यात्रा डॉ एवीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर चर्च चौक, सीएमसी चौक, गुरुद्वारा छेवीं पातशाही, अंबेडकर नगर, बाबा थान सिंह चौक से होते हुए डीविजन न. 3, अहाता शेरजंग, रड़ी मोहल्ला, सुभानी बिल्डिंग चौक, शाहपुर रोड, फील्ड गंज से होकर पुराना जीटी रोड, घंटा घर चौक, माता रानी चौक, छावनी मोहल्ला, सलेम टाबरी होते हुए, जालंधर बाईपास स्थित संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास जाकर संपूर्ण होगी।

इस दौरान शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में हिस्सा लेकर अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया गया। जिनमें रामजी दास सरोये प्रधान श्री गुरू रविदास धर्मशाला प्रबंधक सभा हाता शेरजंग, बलविंदर कुमार प्रधान गुरु रविदास सभा धर्मपुरा, आजाद राय प्रधान अंबेडकर धर्मशाला अंबेडकर नगर, सतपाल, नारायण दास कैशियर, लीगल एडवाइजर आर एल सुमन ,अशोक कुमार, जिलेदार राव, पंजाबी बाग यूनिट के राज बहादुर, शिव प्रसाद, जय प्रकाश यूनिट गगन नगर, शिव कुमार जगदीश कॉलोनी, राकेश कुमार जागीरपुर, नवनीत मौर्य जगदीश कॉलोनी, सुभाष ग्यासपुरा मक्कड़ कॉलोनी, दुर्जन अदिरवाल राजीव गांधी कॉलोनी, रजनीश सेवक नगर, विजय कुमार, शिव प्रसाद वर्मा, सोहन लाल, जयप्रकाश, जनार्दन मुनि, राहुल, राज बहादुर वर्मा, राज कुमार, हरकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, लल्लन बौद्ध, हरपाल बौद्ध, मनोज कुमार, काली चरण, राम मुकल, सुरेंद्र कुमार, विजेंद्र, शिव कुमार, कुलदीप कुमार, राम उजागर, राम सूरत, देव नाथ, मुन्ना यादव इत्यादि भी मौजूद रहे।

 

#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601

#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com

144940cookie-checkअंबेडकर जयंती पर निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा: लवली, प्रेमी
error: Content is protected !!