December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी  

 लुधियाना ,2 मई (सत पाल  सोनी ):जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना का सभी पत्रकार भाइयों से  विनम्र निवेदन है कि अपनी रक्षा स्वयं करें किसी के भरोसे में न रहे हैं।हमारे कई पत्रकार साथी वर्तमान समय समय में इस महामारी की चपेट में है और अनगिनत साथी काल का ग्रास बन चुके हैं। वर्तमान समय में रोज ही अशुभ समाचार मिल रहें हैं।आपके कंधो पर पत्रकारिता के दायित्वों के अलावा आपके परिवार का भी दायित्व है।

कई मंत्री व विधायक इस महामारी में उपचार के अभाव में दम तोड़ चुके जब उनको बेहतर उपचार नहीं मिल सका तो हम आप चीज ही क्या है।इसलिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समाचार संकलन का कार्य करें। हो सके तो घर बैठ कर ही रिपोर्टिंग करें।ज्यादा से ज्यादा फोन पर ही बात करके रिपोर्टिंग करें।

67320cookie-checkसभी पत्रकार भाइयों विनम्र निवेदन है कि अपनी रक्षा स्वयं करें किसी के भरोसे में न रहे हैं: अनुराग सक्सेना 
error: Content is protected !!