November 23, 2024

Loading

  चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (सत पाल  सोनी) : विधायक राकेश पांडे की तरफ से वर्ष-2017 में विधानसभा उतरी में 26 मई 2017 को शुरु की 10 रुपये में सस्ती रोटी उपलब्ध करवाने वाली मोबाइल वैन को क्षेत्र की जनता गली-मोहल्लों में ढूंढ रही है। मगर वैन का कहीं अता पता सुराग नहीं मिल रहा हैं।
उपरोक्त जानकारी विधानसभा उतरी से आप के उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा ने वार्ड-84 स्थित आर्य मोहल्ला में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगो की तरफ से सस्ती रोटी उपलब्ध करवाने का वायदा न पूरा करने की मौजूदा विधायक की तरफ से किए वायदे की जानकारी शिकायती लिहाजे में करने के बाद की।
इस दौरान स्थानीय लोगो ने कहा कि वोट बटोरने के लिए नेता लोग बड़े-बड़े वायदे तो करते हैं मगर चुनाव जीतने के बाद पहले से दी जा रही सहूलतों को भी समेट कर चलते बनते है। बग्गा ने स्थानीय लोगो को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी न तो झूठे वायदे करती है। और न ही किए गए वायदों से मुकरती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का दिल्ली माडल इस बात का प्रत्यक्ष गवाह है कि उन्होने दिल्ली की जनता से जो वायदे किए उसे बिना किसी इंतजार के सरकार बनने के कुछ दिनों में ही पूरा कर दिखाया। पंजाब में भी आप नेता वहीं वायदे कर रहें हैं जिन्हें पूरा किया जा सकता है। इस अवसर पर चरणजीत चावला, डा.रिध सिंह, जुगनू खेड़ा, खरैती लाल डंग,अशोक थापर, दविन्द्र काका व अन्य भी उपस्थित रहे।

 

97570cookie-checkविधानसभा उतरी की जनता ढूंढ रही है विधायक पांडे की तरफ से वर्ष-2017 में शुरु की 10 रुपये में भोजन थाली देने वाली मोबाइल वैन : बग्गा
error: Content is protected !!