Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 10, 2025 12:27:43 AM

14 total views , 1 views today

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना ,(सत पाल सोनी/रवि वर्मा )- लुधियाना पुलिस ने बीते दिन पेंट कारोबारी की शिकायत पर उससे दस लाख की फिरौती मांगने के मामले को 24 घंटे में सुलझाते हुए लूटपाट करने वाले तीन मेंबरी गिरोह के सदस्यों को गिरफतार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने अवैध रिवाल्वर व दो रोंद तेजधार हथियार व स्कूटरी बरामद की है। आरोपियों की पहचान अमनदीप वर्मा उर्फ लक्की और पंकज यादव उक्त दोनो गुरमीत कालोनी निवासी है और तीसरा उदय प्रताप निवासी गुरू अमरदास कालोनी के रूप में है।
प्रेस वार्ता के दौरान संबंधित जानकारी देते ज्वाइंट सिपी डॉ सचिन गुप्ता, एडीसीपी-3 रूपिंदर कौर सरां और एसीपी इंडस्ट्रियल एरिया ए सिमरनजीत सिंह ने बताया कि बीते दिन शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने थाना मोती नगर पुलिस को फिरौती की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद कारवाई करते एएसआई अनिल कुमार ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।पुलिस ने ट्रेस कर तीनों को स्कूटरी पर सवार होकर आते गयासपुरा इलाक़े से धर दबोचा ।
पूछताछ के दौरान आरोपी अमनदीप लक्की के कब्जे से वारदात करने के लिए कब्जे में रखा अवैध रिवाल्वर व दो रोंद और पंकज व उदय के कब्जे से दो तेजधार दात बरामद किए।पूछताछ में आरोपियों से सामने आया कि राकेश कुमार की पेंट शाप की रेकी कर उससे करीब गत 27 दिन पूर्व 80 हजार की नकदी लूट को अंजाम दिया था और फऱार हो गए थे।बीते दिन भी राकेश को फिरौती के लिए जो मोबाइल इस्तेमाल किया वह गयासपुरा एरिया से स्नैच किया था जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस आगे की पूछताछ में जुटी है।आरोपियों से अन्य रिकवरी व खुलासों के लिए न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया है।
83740cookie-checkपेंट कारोबारी से 10 लाख की फिरौती मांगने वाले :तीन गिरफतार
error: Content is protected !!