January 15, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी

 लुधियाना 29 जनवरीसत पाल सोनी ) : शिंगार सिनेमा में सिविल डिफेंस की तरफ से सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन.गुरचरण सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गयाइस अवसर पर मुख्यातिथि पंजाब होमगार्ड्स सिविल डिफेंस के जिला कमांडर बरिंदर सिंह वालिया,कंपनी  कमांडर दलजीत सिंह,स्टोर सुपरडेन्ट गुरप्रीत सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए

इस मौके पर चीफ वार्डन गुरचरण सिंह द्वारा सिविल डिफेंस लुधियाना का नये साल का कैलेंडर जारी करते हुए चीफ वार्डन गुरचरण सिंह की प्रशंसा करते हुए जिला कमांडर बरिंदर सिंह वालिया ने कहा कि यह पहला मौका है कि सिविल डिफेंस लुधियाना का पहली बार कलैंडर जारी किया जा रहा है और इससे पहले भी चीफ वार्डन की तरफ से टीशर्ट वालेंटियर्स को वितरित की जा चुकी है जो कि बहुत ही उपराला हैमीटिंग में डिप्टी चीफ वार्डन राज कुमार कश्यप,डिवीज़न वार्डन बी.एस ठाकुर,कॉर्डिनेटर चरणजीत सिंह,मोहिन्दर पाल सैनी,सुधीर कुमार सूद,मनमोहन सिंह,राज कुमार पूरी,मोनू,बारू डिप्टी डिवीज़न वार्डन एस. के.खन्ना सहित अन्य भी उपस्थित थे

 

 

 

 

64410cookie-checkसिविल डिफेंस लुधियाना की तरफ से नए साल का कलैंडर जारी
error: Content is protected !!