December 23, 2024

Loading

लुधियाना, 31 मई (सत पाल  सोनी ) : जानेमाने समाज सेविका ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन काउंसिल के सीनियर पदाधिकारी मैडम ललिता लांबा जी जो काफी समय से मास्क बनाकर गरीब लोगों में और विभिन्न एनजीओ यो लोगों की महामारी में मदद कर रहे हैं उनको खुद बनाकर फ्री वितरण कर रहे हैं।आज मैडम ललिता लांबा ने कुवंर ओंकार सिंह नरुला को  मास्क भेंट किए  । यह हमारे लिए खुशी की बात है यह समाज मैं ऐसी महामारी फैली हुई है और लोग सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचें हैं ।इस समय मैडम अलका लांबा ने अपने समय का सदुपयोग करके हजारों लोगों को फ्री में मास्क बांटे ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन काउंसिल परिवार की तरफ से बहुतबहुत धन्यवाद किया ।  इस मौके पर नेशनल जनरल सेक्टरी मैडम नीतू वोहरा पंजाब सेक्टरी मैडम  आरती सोनी बी उपस्थित थे मीटिंग दौरान आने वाले दिनों में नई कार्य करनी संबंधी विस्तार से बातचीत हुई।

59670cookie-checkसमाज सेविका ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन काउंसिल के  मैडम ललिता लांबा ने कुवंर ओंकार सिंह नरुला को  मास्क भेंट किए  
error: Content is protected !!