
19 total views , 1 views today
लुधियाना, 24 अप्रैल ( सत पाल सोनी) : आज यहां पंजाब के मुसलमानों के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से पंजाब के शाही इमाम व रूअते हिलाल कमेटी पंजाब (चांद देखने वाली कमेटी) के अध्यक्ष मौलाना हबीब–उर–रहमान सानी लुधियानवी ने पूरे पंजाब भर से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह ऐलान किया कि रमजान के पवित्र महीने का चांद नजर आ गया है इसलिए 25 अप्रैल को पहला रोजा होगा। इस पवित्र महीने के शुरू होने पर शाही इमाम ने समूह पंजाब वासियों को दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि हम दुआ करते है कि जल्दी ही पंजाब व पूरी दुनिया कोरोना मुक्त होगी।
575700cookie-checkचांद नजर आया, पहला रोजा आज : शाही इमाम पंजाब