November 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
सत पाल सोनी
लुधियाना: राजीव कुमार लवली को प्रो मोहन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन का प्रधान चुना गया है, जबकि गुरनाम सिंह धालीवाल चेयरमैन होंगे। यह फैसला पंजाबी भवन में हुई संस्था की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लिया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान परगट सिंह ग्रेवाल को संस्था का संरक्षक चुना गया। नई जिम्मेदारी मिलने पर सरंक्षक कृष्ण कुमार बावा और मलकियत सिंह दाखा सहित अन्य पदाधिकारियों ने लवली को मशाल भेंट करके बधाई दी गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, परगट सिंह ग्रेवाल, कृष्ण कुमार बावा और मलकियत सिंह दाखा ने कहा कि इस संस्था की स्थापना जगदेव सिंह जस्सोवाल द्वारा अपने दोस्त प्रो मोहन सिंह की याद में की गई थी। जस्सोवाल ने पंजाबी सभ्याचार को संभालते हुए प्रो मोहन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के बैनर तले मेले लगाने शुरू किए थे। उनके बाद 30 सालों तक परगट सिंह ग्रेवाल ने प्रधान पद की निभाई और अब यह सेवा राजीव कुमार लवली को सौंपी गई है जिनके पिता स्वर्गवासी पूर्व विधायक बाबू अजीत कुमार स्वर्गीय जस्सोवाल के बहुत अच्छे दोस्त थे और अब लवली अपने पिता की दोस्ती को निभा रहे हैं।
19 और 20 अक्टूबर को करवाया जाएगा प्रो मोहन सिंह मेला, नई गठित कमेटी करेगी मेले की तैयारियां
उन्होंने बताया कि अगला प्रो मोहन सिंह मेला 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिस आयोजन संबंधी फैसले नई गठित कमेटी लेगी। इस अवसर पर नव निर्वाचित प्रधान लवली और चेयरमैन धालीवाल ने कमेटी के सदस्यों का उन्हें दिए गए जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि स्वर्गीय जस्सोवाल द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर पंजाबी सभ्याचार को संभालने की दिशा में यह मेला नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
संगठन के महिला विंग का गठन करने सहित दुनिया भर में लगाए जाएंगे प्रो मोहन सिंह मेला लवली
आने वाले दिनों में संगठन के महिला विंग का भी गठन होगा। इसके अलावा अन्य सदस्यों को जोड़ने के साथ-साथ दुनिया भर में प्रो मोहन सिंह मेले लगाए जाएंगे। जहां अन्य के अलावा, जेनको के चेयरमैन नवजोत जरग, संरक्षक पाली देतवालिया, जस्सोवाल के पौत्र अमरिंदर सिंह जस्सोवाल, दलजीत बागी, दिलबाग सिंह खतराएं कलां, सेखों, सरबजीत बिरदी, रविन्द्र रवि, अमरजीत मोही, कर्मजीत सिंह ग्रेवाल, मास्टर चरणजीत ललतों, मनिंदर थिंद, राहुल सिंह एडवोकेट, तनिष्क, वेदांत कुमार, बलविंदर सिंह गोल्डी, राजन भी मौजूद रहे।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,share and subscribe our News Portal http://charhatpunjabdi.com/wp-login.php
159410cookie-checkराजीव कुमार लवली प्रो मोहन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के चुने गए प्रधान गुरनाम सिंह धालीवाल होंगे चेयरमैन
error: Content is protected !!