चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 10 नवंबर (शिव): सलेम टाबरी में सरकारी डिस्पेंसरियों के इंचार्ज (नोडल ऑफिसर) पद पर जिम्मेदारी और ईमानदारी से काम करने वाले तजुर्बेकार डॉ अमरीक सिंह सिद्धू को विभाग की और से पद्दोनित करते हुए एसएमओ मंडी गोबिंदगढ़ लगाया गया है जिसके चलते उनके करीबी समाज सेवक जगजीत सिंह अरोड़ा व कांग्रेस जिला सचिव एडवोकेट अजय अरोड़ा ने डॉ.सिद्धू को बधाइयाँ दी और सम्मानित किया।
इस अवसर पर जहाँ डॉ. सिद्धू ने स्वास्थ्य मंत्री समेत उच्चाधिकारियों का आभार जताया। वहीं जे.जे अरोड़ा ने भी कहा कि यह इतने काबिल डॉक्टर हैं जिन्होंने कोरोना मुक्त अभियान के दौरान क्षेत्र के 90% लोगों का टीकाकरण कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि वह एक अधिकारी के रूप में तो अपनी जिम्मेदारी निभा ही रहे हैं बल्कि लोक सेवा को भी अधिक महत्व देते हैं जिससे मरीज इन्हे सही अर्थ में भगवान का दर्जा देते हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला सचिव एडवोकेट अजय अरोड़ा, दलविंदर सिंह घुमन, डॉ. प्रिया चोपड़ा, फार्मेसी ऑफिसर जसप्रीत कौर, एएनएम भूपिंदर कौर, एएनएम बलविंदर कौर,एएनएम गुरमीत कौर,जगजीत कौर,अनु, सुखविंदर कौर, लखनपाल, गीता रानी, जिंदर कौर, धर्मिंदर कौर, गुरमीत कौर,कंप्यूटर ऑपरेटर प्रीति, परमजीत कौर आदि मौजूद थे।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
1333610cookie-checkसलेम टाबरी में सरकारी डिस्पेंसरियों के इंचार्ज डॉ:अमरीक सिंह सिद्धू पद्दोनित हो बने एसएमओ