November 24, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी,
मोहाली, 23 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को सिर्फ सियासत करने की बजाय शासन पर भी ध्यान देने की सलाह दी है। सांसद तिवारी मोहाली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों कुरारी, सेखां माजरा, कुरारा व रायपुर कलां के दौरे के दौरान आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गांवों कुरारी, सेखां माजरा, कुरारा व रायपुर कलां के विकास हेतु 5-5 लाख रुपये की ग्रांट देने का ऐलान भी किया।
सांसद तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा पहले आरोप लगाया गया कि उनके कुछ विधायकों को कथित तौर पर रिश्वत ऑफर की गई है। अब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर बहुमत साबित करने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में सरकार शासन को भूलकर मात्र सियासत पर ध्यान केंद्रित कर रही है। जबकि किसान, मजदूर और सरकारी कर्मचारी सड़कों पर हैं, क्योंकि चुनाव से पहले इनके द्वारा किया गया एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ।
इसी तरह, सरकार आए दिन अलग-अलग संस्थाओं से कर्ज ले रही है, जिसके चलते राज्य के सिर पर कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। हालात यह हैं कि कांग्रेस सरकार के दौरान जिन गांवों को ग्रांट दी गई थी, उन्हें भी वापस लिया जा रहा है और विकास कार्यों में सरकार रूकावट बन रही है।
इन अवसरों पर अन्य ले अलावा, सुखविंदर कौर दुराली चेयरपर्सन जिला परिषद मोहाली, मोहन सिंह बठियाना मेंबर जिला परिषद, सरपंच छज्जा सिंह, रणधीर सिंह सरपंच, दविंदर सिंह सरपंच, जसपाल सिंह जस्सा सरपंच, मनजोत सिंह महासचिव पंजाब यूथ कांग्रेस, जसप्रीत सिंह गिल प्रधान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहाली, अमल स्लेच भी मौजूद रहे।
#For any kind of News and advertisment contact us on 980-345-0601
128930cookie-checkमात्र सियासत करने की बजाय, शासन पर ध्यान दें राज्य सरकार: सांसद मनीष तिवारी
error: Content is protected !!