November 23, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी): माधव सदन में विश्व संवाद केंद्र पंजाब लुधियाना इकाई की तरफ से देव ऋषि श्री नारद जयंती के पावन अवसर पर पत्रकारों का राष्ट्र के विकास में योगदान के विषय पर गोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान आर्य कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती सूक्ष्म आहलूवालिया,सूचना व लोक संपर्क अफसर प्रभदीप सिंह नथोवाल और दैनिक जागरण के स्थानीय सम्पादक अमित शर्मा विशेष तौर शामिल हुए।
प्रिंसिपल सूक्ष्म आहलूवालिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे बार्डर पर सेना के जवान हमारे देश की रक्षा के लिये सजग रहते है ऐसे ही मैं अपने मीडिया कर्मियों को सिविल ड्रेस में आर्मी मानते है। उन्होंने ने मीडिया कर्मियों को समाज का ब्रांड अम्बेसडर कह कर सम्बोधित किया जो कि राष्ट्र व समाज में प्रहरी के तरह काम करते है।

लोक संपर्क अफसर प्रभदीप सिंह नथोवाल ने कहा कि देवऋषि नारद जयन्ती पर समारोह करना एक प्रयास है जो कि बढ़िया प्रयास है जो कि आगे भी चलता रहना चाहिए। दैनिक जागरण के सम्पादक अमित शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रकारिता ही एक नजरिया है कि जो किसी दूसरे जिंदगी को बदल सकता है उन्होंने कहा कि यदि हम की किसी की जिंदगी बदलते है है उसका परिवार बदलता है उससे समाज बदलता है औऱ समाज से बदलने से राष्ट्र बदलता है। इस मौके पर उनको अपने विचारों से रूबरू करवाया और उन सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर लुधियाना इकाई के अध्यक्ष  प्रदीप जी प्रमुख समाजसेवी यश गिरी जी यशदीप ,बलविंदर कुमार, रवि,कमल देव,पितन्जली शर्मा, योगेश शर्मा, निपुण कुमार, राकेश वोहरा सहित समूह पत्रकार उपस्थित रहे। बलविंदर कुमार रवि ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
119250cookie-checkहमारे मीडिया कर्मी ही सिविल आर्मी है- प्रिंसीपल सूक्ष्म आहलूवालिया
error: Content is protected !!