चढ़त पंजाब दी
रक्तदान कर किसी की जान बचाने वाले होते है वासतविक हीरो: ज्ञान चंद
लुधियाना,(सत पाल सोनी)- फिल्मी दुनिया में लोगो की जान बचाने वाले हीरो काल्पनिक जबकि रक्तदान कर लोगो की जान बचाने वाले होते वासतविक हीरो,उक्त शब्दो का प्रगटावा पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के मैंबर ज्ञान चंद ने आज लुधियाना में भारत रतन डा. भीम राव अंबेडकर के जन्म दिवस को समर्पित लगाये गये रक्तदान कैंप में कही। डा. अंबेडकर यूथ सेना की तरफ से आयोजित 15 वां रक्तदान शिविर आर्य समाज मंदिर, हबीब गंज मे प्रधान राजकुमार हैप्पी की अध्यक्षता में लगाया गया, जिसमे 50 लोगो ने रक्तदान किया जिसमे अकाई असपताल की टीम ने रक्त एकत्रित किया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरिंदर डाबर, जिला कांग्रेस प्रधान अशवनी शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा कपूर , पंजाब काग्रेंस के , सतीश शुकला,विनय वर्मा, सरबजीत सरहाली, सरधस के प्रधान नंद किशोर, मलकीत जनागल, गोलडी,कटारिया, विजय सहजल, नामदेव जोधिया, दिगंबर, सेना की महिला प्रधान नेहा चनालिया, एडवोकेट तनीका वर्मा, बलबीर कौर, कुलदीप रंधावा, कूलदीप सिंह व अन्य मौजूद थे।
1159900cookie-checkभारत रतन डा. भीम राव अंबेडकर के जन्म दिवस को समर्पित लगाया गया रक्तदान कैंप