November 14, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी 
लुधियाना,(सत पाल सोनी ) -पंजाब नेशनल पार्टी के सभी सीनियर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से जाने-माने समाज सेवक डॉक्टर नरूला को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। पंजाब विधानसभा इलेक्शन के सभी अख्तियार दिए और जल्द ही पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। आज हुमन राइट्स प्रोटक्शन काउंसिल के मुख्यालय में राजनीतिक धार्मिक सामाजिक जत्थे बंदियों के प्रमुखों की मौजूदगी में पंजाब नेशनल पार्टी की कोर कमिटी के सीनियर पदाधिकारियों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से जाने-माने समाज सेवक और सीनियर कांग्रेसी लीडर कुंवर ओंकार सिंह नरूला को पंजाब नेशनल पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
इस मौके पर पार्टी के सीनियर पदाधिकारी महेंद्र सिंह गुरना , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार शिंदर पाल सिंह, नेशनल जनरल सेक्टरी सरदार गुरप्रीत सिंह, मीडिया इंचार्ज यूथ विंग इंचार्ज जत्थेदार गुरतेज सिंह दानगढ़, पूर्व सैनिक एक्शन ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष जाने-माने समाज सेवक  राजीव जोली, खोसला जी ,सीनियर कांग्रेसी लीडर पंजाब व्यापार सेल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह बेदी , जत्थेदार जसपाल सिंह मोहाली, हरजिंदर सिंह ,अजय तल्लेवाल, डॉ सैयद मंजूर गिलानी मलेरकोटला, समाज सेवक रंगी राम, राजेश गुप्ता एनजीओ रिफॉर्म, जीत शर्मा , मैडम पूनम शर्मा, करमजीत सिंह चौहान वह कई संगठनों ने सर्वसम्मति से पंजाब नेशनल पार्टी पंजाब अध्यक्ष नियुक्त होने पर डॉक्टर नरूला को मुबारकबाद दी ।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब अध्यक्ष पंजाब नेशनल पार्टी डॉक्टर नरूला ने कहा कि वे सभी सीनियर पदाधिकारीयों और सहयोगियों को साथ लेकर चलेंगे और बहुत जल्द पंजाब में 117 उमीदवार उतारे जाएंगे। विशेष करके वह लोग जो इंसान और इंसानियत के हितों के लिए पिछले काफी समय से काम कर रहे हैं ।किसी भी पार्टी के निकाले हुए जा नकारा हुए लोगों को पार्टी में नहीं लिया जाएगा और ना ही पार्टी की टिकट दी जाएगी। पार्टी में डेमोक्रेसी को मजबूत किया जाएगा और उन लोगों को आगे लाया जाएगा जिनके मन में समाज के लिए कुछ करने की चाहत है। इस मौके पर आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि जो आप सभ ने प्यार और मोहब्बत से नवाजा है उन सब की आशाओं पर पूरा उतरूंगा।
101630cookie-checkपंजाब नेशनल पार्टी ने सर्वसम्मति से जाने-माने समाज सेवक डॉक्टर नरूला को किया पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
error: Content is protected !!