चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (सत पाल सोनी ):आम आदमी पार्टी के विधानसभा उतरी से उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा ने चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड-86 में आप में शामिल हुए 50 कांग्रेसी परिवारों का स्वागत किया। बग्गा ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के पक्ष में चल रही लहर का हवाला देते हुए कहा कि राजनितिक समुंद्र में कांग्रेस व अकाली दल की डूबती नाव में सवार पधाधिक्कारी व कार्यकर्ता एक-एक करके अपने-अपने राजनितिक दलों को अलविदा कह सती की दहलीज में प्रवेश करते आप के विजयी जहाज में सवार हो रहे हैं।
कांग्रेस व अकाली दल की डूबती नाव छोड़ आप के विजयी जहाज पर सवार हो रहे है सैंकड़ो परिवार : बग्गा
पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस की विचारधारा के साथ वर्षो से जुड़े 50 परिवारों के सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस की आंतरिक कलह से परेशान उक्त परिवारों ने कई महीनों तक पार्टी नेतृत्व की तरफ से खुद की उपेक्षा से दुखी होकर आम आदमी पार्टी की तरफ रुख किया है। उक्त परिवारों को पार्टी में उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।
पड़ोसी विधानसभा क्षेत्रों से विकास के रुप में पिछड़े विधानसभा उतरी को विकासशील बनाने के कदमों पर चर्चा करते हुए बग्गा ने कहा कि राज्य में आप की सरकार बनने पर वर्षो से लंबित योजनाओ जिनमें बुड्ढे दरिया को प्रदूषण मुक्त करना, चांद सिनेमा के समीप जर्जर हो चुके बुड्ढे दरिया के पुल का पुर्ननर्माण, खस्ताहाल सडक़ों व अस्त-व्यस्त सीवरेज व्यव्स्था का सुधार करने सहित अनेक परियोजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करके इस क्षेत्र को माडल विधानसभा बनाना शामिल है। इस अवसर पर गौरव डंग, सुखप्रीत सिंह, अशोक टंडन, सुरेश अरोड़ा, दविन्द्र जस्सी, चिंटू व राहुल अरोड़ा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
1062600cookie-checkविधानसभा उतरी में आप में शामिल हुए कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े 50 परिवार