चढ़त पंजाब दी
लुधियाना , (सत पाल सोनी) : वॉइस ऑफ एशियंस एंव एशियन क्लब इंटरनेशनल की तरफ से आज 60 वें राशन वितरण में 31 परिवारों को 11-1100 ₹ का राशन बांटा गया। इसी के साथ ही सेवा कार्य के कुल 5 वर्ष पूरे हुए।
अब तक कुल 30 लाख की की गई मदद
अब तक कुल 30 लाख की की गई मदद। एशियंस के प्रमुख ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस सेवा कार्य में आज मुख्य मेहमान कनाडा से आए हुए श्रीमती व श्री तेजबीर सिंह ढिल्लों थे, जिनका स्वागत विख्यात साइंटिस्ट, अमेरिका से आए डॉ रणजीत सिंह ढिल्लों व एशियंस की टीम के रिटायर्ड प्रिंसिपल जसप्रीत मोहन सिंह खुराना, कृपाल सिंह सहारा व वंदना ने फूल मालाएं पहनाकर किया।
इस मौके पर इस महान सेवा कार्य में अपना योगदान देने वाली सभी हस्तियों का धन्यवाद किया गया। अमेरिका से सुरेंद्र कौर, गुरभजन सिंह, मनिंदर कौर, नवदीप सिंह,अमरदीप बाट, जपसिदक, गुरफतेह इंग्लैंड से एकता, कैनेडा से रिंपी जस्सल, मुंबई से एशियन बलदीप सिंह,दिल्ली से अमित सजपाल व लुधियाना से राहुल – हरप्रीत – सहज, संदीप, एशियन अशोक धीर, एशियन श्रुति खरबंदा, अंजू – मधु सैनी, रश्मि, दीपक, लियाकत राय, डॉ अमित धीमान, करण – हरप्रीत कौर, एस्ट्रो गुरदीप. प्रिंसिपल रमन ओबरॉय, ममता सिंह,आकांक्षा – निखिल, मुस्कान सिंह. अमरजीत सिंह व स्वर्गीय संतोष जी उपस्थित थे। दवाओं और पढ़ाई के लिए इस महीने कनाडा वाले भाजी द्वारा अनेक लोगों की मदद की गई।अतिथियों को जहां फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया,वहीं सदस्यों को जामुन के फलदार पेड़ भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में शीतल व पूजा का सराहनीय सहयोग रहा।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com
1419100cookie-check60 वें राशन वितरण के साथ ही पूरी हुई 5 साल की सेवा