January 15, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी

सत पाल सोनी

लुधियाना– 2005 से निरंतर समाज सेवक के क्षेत्र में सक्रिय भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से आज  विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन जितेंद्र फिजियोथैरेपी बोर्न एवं स्पाइन सेंटर, छोटी हेबोवाल के प्रांगण में आयोजित किया गया ।
संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन एवं उपाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया यह कैंप लुधियाना के प्रसिद्ध ऑर्थो एवं स्पाइन सर्जन डॉ पवन ढींगरा की देखरेख में आयोजित किया गया। इस कैंप मे 130 मरीजों का निशुल्क हड्डियों की बीमारियों का चेकअप, 115  मरीजों की फ्री शुगर चेकअप, 80 मरीज का फ्री फेफड़े की बीमारियों का चेकअप स्पायरोमीटर (सिपला कंपनी )के सहयोग से, एवं 140  हड्डियों की जांच बोन स्कैन 40 मरीज की फ्री फिजियोथैरेपी  इस तरह अलग-अलग विभागों में 495, मरीज को चेकअप किया गया। कैंप में डॉ पवन ढींगरा, डॉक्टर हिमानी शर्मा, डॉक्टर प्रियंका सिंगल, डॉ पंकज आदि अन्य स्टाफ की देखरेख में जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई।
हड्डियों की बीमारी से पीड़ित मरीज को खान – पान पर विशेष ध्यान देने को कहा डॉक्टर ढींगरा ने
कैंप में डॉक्टर पवन ढींगरा ने मरीज को विशेष संबोधन करते हुए उन्हें रोजाना नियम से एक्सरसाइज प्राणायाम एवं कुछ ऐसे एक्सरसाइज बताएं जिससे जीवन को निरोग बनाया जा सकता है आज की जीवन शैली मे  पुरानी परंपराओं से बनने वाले भोजन को आधार बनाएं ।

आज के कैंप में भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ,उपाध्यक्ष राजेश जैन, ,कार्यकारिणी सदस्य रमा जैन, डॉ पवन ढींगरा, कैंप के इंचार्ज मनीष अरोड़ा, डॉ प्रियंका सिंगला, डॉक्टर हिमानी शर्मा,  सुषमा जैन, कमल जैन  यशपाल जैन, किरण जैन, रिद्धि जैन, दीपक कुमार, संदीप भारद्वाजआदि गणमन उपस्थित है।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,share and subscribe our News Portal http://charhatpunjabdi.com/wp-login.php
162470cookie-checkभगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित विशाल मेडिकल कैंप में 495 मरीज देखे गए:- राकेश जैन
error: Content is protected !!