चढ़त पंजाब दी
सुनील जैन
जयपुर-वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से सीताराम जी का मंदिर, छोटी चौपड़ में, शारदीय नवरात्र के पर्व पर 1111 कन्याओं का भोजन प्रसादी एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था अध्यक्ष रूपाली राव ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों की कन्याओं को मंदिर में भोजन प्रसादी कराई गई। उन्होंने बताया कि कन्या पूजन एक तरह का विशिष्ठ कार्य है जिसका आयोजन हमारे समाज के एक अति मूल्यवान कर्तव्य का निर्वहन है ।
कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा झालानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का सिलसिला प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मंदिर परिसर में चलता रहा एवं कन्याओं ने सामूहिक रूप से भोजन किया एवं उन्हें संस्था की ओर से उपहार भी दिए गए।
सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि कन्याओं का भोजन कराना अत्यधिक पुण्य का कार्य माना जाता है जिससे दुखों का विनाश होता है और घर में धन, सुख, समृद्धि, यश एवं वैभव की प्राप्ति होती है । इस अवसर पर संस्था के संगठन मंत्री पवन एवं अन्य सहयोगकर्ता भी मौजूद रहे ।
#For any kind of News and advertisement contact us on 980-345-0601
Kindly Like,share and subscribe our News Portal http://charhatpunjabdi.com/wp-login.php
1625300cookie-checkवर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से नवरात्र के पर्व पर 1111 कन्याओं का भोजन प्रसादी एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित कियाचढ़त पंजाब दी