चढ़त पंजाब दी
जालंधर/ लुधियाना, 13 फरवरी , ( सत पाल सोनी ) : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने केंद्रीय बजट 2023-24 में पंजाब में रेल परियोजनाओं के लिए 4 हजार 762 करोड़ रुपए का प्रावधान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दिल्ली से अमृतसर के बीच वन्दे भारत एक्सप्रैस रेलगाड़ी चलाई जाएगी।उन्होंने बताया कि पंजाब के 15 स्टेशनों पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ लगाने की योजना बनाई गई है।
पंजाब में वर्तमान में 24,427 करोड़ की 1788 किलोमीटर 16 परियोजनाओं पर काम जारी
आम बजट पर चर्चा के लिए जालंधर में आज आयोजित एक प्रैस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए सोम प्रकाश ने बताया कि वर्तमान समय 24 ,427 करोड़ रुपए की लागत से 16 प्रोजेक्टों पर पंजाब में काम चल रहा है।उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत राज्य के 29 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशन के तौर पर विकसित किया जायेगा जिसके तहत जालंधर कैंट के रेलवे स्टेशन के लिए 99 करोड़ और लुधियाना के स्टेशन के लिए 460 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है| 2014 से लेकर अब तक 350 रेलवे फ्लाईओवर एवं अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उद्योगों के विकास के लिए वचनबद्ध है।इसी कड़ी में अमृतसर कोलकात्ता कॉरिडोर के तहत पंजाब के राजपुरा में लगभग 1100 एकड़ जमीन पर एकीकृत विनिर्माण कलस्टर का विकास किया जायेगा|
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बताया कि पंजाब में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 19 .81 मीट्रिक टन अनाज का आवंटन किया गया है।पंजाब में दिसंबर 2022 तक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 2014 से 5.34 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है, जिसमें केंद्र द्वारा 664.05 करोड़ रुपए प्रदान किये गए हैं जबकि स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत 1.03 शौचालयों का निर्माण किया गयाहै।पीएम स्वै निधि के तहत 55 .92 करोड़ रुपए के ऋण 42 हजार 162 लाभार्थियों को प्रदान किये गए हैं।पंजाब में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12 .84 लाख एलपीजी के कनैक्शन वितरित किये गए हैं।केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को स्वच्छ पीने योग्य पानी उपलब्ध करवाना सरकार कि प्राथमिकता है और जल जीवन मिशन के तहत पंजाब में 2019 से 17.45 लाख परिवारों को नल से जल के कनैक्शन प्रदान किए गए हैं।
किसानों के कल्याण से जुड़े एक सवाल पर सोम प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 3998 करोड़ रुपए पंजाब के 23 लाख 4 हजार किसानों के खाते में जा चुके हैं।इस तरह पंजाब के कुल 98.36 प्रतिशत किसानों को योजना का लाभ मिल चुका है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये 96 प्रतिशत है।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बताया कि राज मार्गों के विकास के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है।पंजाब में लगभग 460.42 किलोमीटर राजमार्ग पर काम चल रहा है जिसके लिए 29 हजार 627 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।भारत की औद्योगिक नीति को देखते हुए विदेशी निवेश के लिए भारत एक उपयुक्त स्थान बनता जा रहा है| श्री सोम प्रकाश ने कहा कि 2014 के बाद प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है और दुनिया में खराब अर्थ व्यवस्था के बावजूद आज भारत आर्थिक क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि इंग्लैंड जैसे देश को पीछे छोड़ कर भारत अर्थ व्यवस्था में पांचवे नंबर पर पहुंच गया है।उन्होंने कहा कि स्टार्टअप योजना के तहत रोज़ाना 80 स्टार्टअप पंजीकृत हो रहे हैं और देश में 90 हजार से अधिक स्टार्टअप काम कर रहे हैं।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com
1402900cookie-checkपंजाब में रेल विकास के लिए 29 स्टेशनों का विश्व स्तरीय आधुनिकीकरण किया जायेगा : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश